दंतेवाड़ा : देशभर में हर्षोल्लास के साथ मनाए जा रहे भाई-बहन के त्योहार रक्षाबंधन के बीच दंतेवाड़ा से एक अच्छी खबर आई है। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा में बहन की मांग पर छत्तीसगढ़ पुलिस के लिए वांटेड आठ लाख रुपए का इनामी नक्सली भाई ने आत्मसमर्पण किया है। बहन की ख़ुशी के लिए उसने नक्सल दुनिया को छोड़कर मुख्यधारा से जुड़ने का फैसला लिया है। 



रक्षाबंधन के मौके पर नक्सली मल्ला तामो ने नक्सल की दुनिया को अलविदा कहा है। यह फैसला उसने अपने बहन की अपील पर किया है। तामो ने आज 13 साल बाद अपनी बहन से राखी बंधवाई है और उपहार स्वरूप खुद का आत्मसमर्पण किया है। मल्ला की बहन खुद उसे लेकर एसपी के पास पहुंची और कहा कि मेरा भाई वापस आ गया है। अब वह कोई गलत काम नहीं करेगा और मेरे साथ रहेगा। 





न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने दंतेवाड़ा एसपी के हवाले से बताया है कि मल्ला एक नक्सली डिप्टी कमांडर था। वह कई ऐसी घटनाओं में शामिल था, जिसमें प्रदेश के पुलिसकर्मियों ने जानें गंवाई थी। रिपोर्ट्स के अनुसार मल्ला तामो ने बताया है कि बहन के प्रोत्साहित करने पर उसने आत्मसमर्पण करने का फैसला लिया है।