नई दिल्ली। चालू वित्त वर्ष में भारत की जीडीपी वृद्धि दर के बारे में एशियन डेवलपमेंट बैंक ने अपने अनुमान को संशोधित कर दिया है। बैंक का मानना है कि चालू वित्त वर्ष में भारत की जीडीपी  9 प्रतिशत की दर से घटेगी। इससे पहले जुलाई में बैंक ने इसके 4 प्रतिशत की दर से घटने का अनुमान लगाया था। 

बैंक ने हालांकि, अगले वित्त वर्ष में भारतीय अर्थव्यवस्था में तेज वृद्धि का अनुमान लगाया है। बैंक का कहना है कि व्यावसायिक गतिविधियां दोबारा शुरू होने से वित्त वर्ष 2021-22 में भारत की अर्थव्यवस्था 8 फीसदी की दर से बढ़ेगी।

बैंक के मुख्य अर्थशास्त्री यसुयुकि सवाडा ने कहा कि भारत ने बहुत कड़ा लॉकडाउन लागू किया, जिसकी वजह से अर्थव्यवस्था पर बहुत बुरा असर पड़ा। उन्होंने आगे कहा कि अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए जरूरी है कि ज्यादा से ज्यादा टेस्ट किए जाएं और लोगों को तुरंत स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जाएं।

बैंक ने चेतावनी दी कि महामारी के बीच लगातार बढ़ रहा एनपीए वित्तीय क्षेत्र को तहस नहस कर सकता है। साथ ही सरकारी और निजी खर्च तकनीक और आधारभूत ढांचे में निवेश पर रोक लगा सकता है।