रायपुर। रायपुर में खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को 7 विकेटों से जीत हासिल कर ली है। पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 209 रनों का पहाड़ जैसा टारगेट खड़ा किया था। इसके जवाब में टीम इंडिया ने अपने बल्लेबाजों के दम पर मुकाबले को अपने नाम किया। पहले विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने 32 बॉल में 76 रनों की तूफानी पारी खेल टीम को मजबूती दी। इसके बाद सूर्यकमार यादव ने नाबाद रहकर 82 रनों की कप्तानी पारी खेल टीम की जीत सुनिश्चित की।
इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली है। टी20 इंटरनेशन के इतिहास में भारत की यह दूसरी सबसे सफल रन चेज थी। भारत ने न्यूजीलैंड के दिए टारगेट को महज 15.2 ओवरों में हासिल कर लिया। अगर बात करें इस फॉर्मेट में टीम इंडिया के सबसे सफल रन चेज की तो वो रिकॉर्ड भारत ने साल 2009 में श्रीलंका के खिलाफ बनाया था। उस दौरान टीम इंडिया ने श्रीलंका के दिए 211 रनों के टारगेट को हासिल किया था।
मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। मैदान में पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड ने बल्लेबाज रचिन रविन्द्र की 44 रनों की पारी और कप्तान मिचेल संतर की 47 रनों की नाबाद पारी के बदौलत भारत के सामने 208 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया। इस दौरान भारतीय गेदबाजों ने कीवियों को जमकर परेशान किया था। टीम के लिए चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव ने 2 विकेट झटके थे। वहीं, हार्दिक पांड्या, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती और शिवम दुबे ने 1-1 शिकार किए थे।
भारत जब न्यूजीलैंड के दिए टारगेट का पीछा करने मैदान में उतरी तब 2 ओवरों में ही टीम को शुरुआती 2 झटके लग चुके थे। इस दौरान संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा की जोड़ी क्रमशः 6 और शून्य रनों के स्कोर पर पवेलियन लौट गई थी। इसके बाद ईशान किशन ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए टीम को ना केवल संभाला बल्कि जीत की राह दिखाई। उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 4 छक्के और 11 चौकों की मदद से महज 32 गेंदों में 76 रनों की शानदार पारी खेली। वहीं, उनके बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने मोर्चा संभाला और नाबाद रहकर टीम के लिए 82 रन बनाए और जीत टीम की झोली में डाल दी।