नोएडा। गणतंत्र दिवस से ठीक तीन दिन पहले उत्तर प्रदेश के नोएडा स्थित कई प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थानों को बम से उड़ाने की धमकी भरे ईमेल मिले। धमकी मिलते ही शिव नादर स्कूल, कैम्ब्रिज स्कूल और आर्मी पब्लिक स्कूल समेत कई स्कूलों को तत्काल खाली कराकर बंद कर दिया गया और सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर आ गई।

पुलिस के अनुसार, सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के नेतृत्व में कई थाना क्षेत्रों की पुलिस, बम निरोधक दस्ता (BDDS), डॉग स्क्वॉड, फायर ब्रिगेड और अन्य सुरक्षा टीमें संबंधित स्कूल परिसरों में पहुंची। पूरे इलाके को घेरकर गहन तलाशी अभियान चलाया गया ताकि किसी भी संभावित खतरे को समय रहते टाला जा सके।

अधिकारियों ने बताया कि सभी स्कूल परिसरों में गहन सुरक्षा जांच की गई है और अब हालात पूरी तरह सामान्य हैं। पुलिस की ओर से जारी प्रेस नोट में स्पष्ट किया गया है कि कहीं भी कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है और शांति एवं कानून-व्यवस्था पूरी तरह बनाए रखी गई है। लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील भी की गई है।

इस मामले में साइबर क्राइम की टीम को भी सक्रिय किया गया है। टीम धमकी भरे ईमेल की तकनीकी जांच कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि ईमेल कहां से और किस उद्देश्य से भेजे गए थे। शुरुआती जांच में सामने आया है कि धमकियां गैर-विशिष्ट थी लेकिन इसके बावजूद पुलिस किसी भी पहलू को नजरअंदाज नहीं कर रही है और मामले की गंभीरता से जांच जारी है।

इसी बीच गुजरात के अहमदाबाद शहर के पश्चिमी हिस्से में भी कई स्कूलों को इसी तरह के बम धमकी वाले ईमेल मिलने की खबर सामने आई है। इसके बाद पूरे शहर में सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई और संबंधित स्कूलों में एहतियातन जांच अभियान चलाया गया।

प्रशासन की ओर से अभिभावकों से शांति बनाए रखने और आधिकारिक सूचनाओं का इंतजार करने की अपील की गई है। अधिकारियों ने भरोसा दिलाया है कि सभी एजेंसियां समन्वय के साथ काम कर रही हैं और धमकी भेजने वालों की पहचान कर जल्द कार्रवाई की जाएगी।