मुंबई। बेहतर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में गुरुवार जोरदार खरीदारी देखने को मिली है। शेयर बाजार में लगातार चौथे दिन उछाल देखने को मिला। आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स मजबूत बढ़त के साथ हरे निशान में बंद हुए हैं। आज आईटी शेयरों ने भी जोरदार कमबैक किया है।
सेंसेक्स आज करीब 900 अंकों की मजबूती देखने को मिली है। जबकि निफ्टी (Nifty 50) भी 23,200 के करीब बंद हुआ है। आज निफ्टी पर बैंक, आईटी, फाइनेंशियल, आटो, फार्मा, मेटल और रियल्टी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं। फिलहाल आज सेंसेक्स में 899 अंकों की तेजी रही है और यह 76,348 के लेवल पर बंद हुआ है। जबकि निफ्टी 283 अंक मजबूत होकर 23191 के लेवल पर बंद हुआ है।
यह भी पढ़ें: महंगाई से जनता हलकान, फरवरी थोक महंगाई दर 2.38 तक फीसदी पहुंची, बेतहाशा बढ़े खाद्य वस्तुओं के दाम
आज के टॉप गेनर्स में BHARTIARTL, TITAN, M&M, HINDUNILVR, TCS और RELIANCE शामिल हैं। जबकि टॉप लूजर्स में INDUSINDBK और BAJFINANCE शामिल हैं। घरेलू शेयर बाजार के लिए आज ग्लोबल संकेत बेहतर रहे हैं। आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी देखने को मिली है। वहीं इसके पहले बुधवार को रेट कट की संभावना के चलते अमेरिकी बाजारों में तेजी देखने को मिली।
यूएस फेड ने 2025 में 2 रेट कट के संकेत दिए हैं। बुधवार को Dow Jones Industrial में 383 अंकों की तेजी रही और यह 41,964.63 के लेवल पर बंद हुआ। NASDAQ Composite में 247 अंकों की बढ़त रही और यह 17,750.79 के लेवल पर बंद हुआ। जबकि S&P 500 इंडेक्स करीब 61 अंक मजबूत होकर 5,675.29 के लेवल पर बंद हुआ।
कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन शेयर बाजार हरे निशान पर खुला। बीएसई पर सेंसेक्स 468 अंकों की उछाल के साथ 75,829.31 पर ओपन हुआ। वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.47 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 23,015.30 पर खुला।