अपनी दमदार एक्टिंग के लिए मशहूर एक्टर आयुष्मान खुराना को टाइम मैगजीन की 100 सबसे प्रभावी लोगों की फेहरिस्त में जगह मिली है। टाइम मैगजीन के टॉप 100 लिस्ट में शामिल होने वाले आयुष्मान सबसे युवा भारतीय हैं। महज 36 साल की उम्र में आयुष्मान को इस लिस्ट में स्थान मिला है।

टाइम मैगजीन की इस लिस्ट में आयुष्मान खुराना के अलावा भारत से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम भी शामिल किया गया है। प्रधानमंत्री का नाम नेताओं की केटेगरी में शुमार किया गया है। यह जानकारी आयुष्मान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। उन्होंने एक इंफोबैनर शेयर किया है। आयुष्मान खुराना की इस सफलता के बाद फैंस और कलीग्स उन्हें बधाइयां दे रहे हैं।

एमटीवी रोडीज के जरिए अपने करियर की शुरुआत करने वाले एक्टर आयुष्मान आज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। वे यंग जनरेशन के लिए इंस्पिरेशन बन चुके हैं। आयुष्मान ने अपनी एक्टिंग और सिंगिग के बलबूते बॉलीवुड में अपनी अगल पहचान बनाई है। आयुष्मान ने अपने करियर में लीक से हटकर कई रोल निभाए हैं। आयुष्मान एक्टिंग में एक्सपेरिटमेंट करने में विश्वास रखते हैं। उनकी फिल्में जरा हटकर ही होती हैं, चाहे विक्की डोनर से लेकर 'बधाई हो' या फिर 'ड्रीम गर्ल', उनके रोल काफी रोमांचक रहे हैं।

एमटीवी रोडीज 2 जीतने के बाद आयुष्मान ने सालों तक रियलिटी शो में एंकरिंग की। आयुष्मान के करियर ने तब यू-टर्न लिया जब उन्हे 2012 में फिल्म विक्की डोनर मिली।  यूनीक सब्जेक्ट पर बनी ये फिल्म सुपर हिट रही। इसके बाद से एक्टर ने आज तक पीछे मुड़कर नहीं देखा है। उनकी फिल्में लीक से हटकर रही हैं। आयुष्मान को फिल्मों और जबरदस्त एक्टिंग के लिए जाना जाता है।  

आयुष्मान खुराना की इस उपलब्धि पर एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने उनके लिए एक आर्टिकल लिखा है । दीपिका लिखती हैं कि "मुझे याद है कि आयुष्मान ने अपनी पहली फिल्म, 'विक्की डोनर' में बिल्कुल हटके किरदार किया था। इससे पहले वह कई सालों तक दूसरे तरीकों से फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा रहे थे। लेकिन आज मैं और आप, जिस कारण उनके बारे में बात कर रहे हैं, वह उस प्रभाव के कारण है, जो उन्होंने अपनी यादगार फिल्मों और प्रतिष्ठित किरदारों के माध्यम से बनाया है। जहां मेल लीड अकसर रूढ़िवादी पुरुषत्व के जाल में फंस जाते हैं, वहीं, आयुष्मान खुराना ने सफलतापूर्वक और निश्चित रूप से उन किरदारों में बदल दिया है, जो इन रूढ़िवादी सोच को चुनौती देते हैं।"

दीपिका ने इस आर्टिकल में लिखा है कि "भारत, जिसकी आबादी 1.3 बिलियन से अधिक है, केवल कुछ ही प्रतिशत लोग अपने सपनों को जीवित होते देख पाते हैं। और आयुष्मान उनमें से एक हैं। आप शायद सोच रहे हैं, कैसे?दीपिका लिखती है कि प्रतिभा और कड़ी मेहनत के बल पर, लेकिन अधिक महत्वपूर्ण, धैर्य, दृढ़ता और निडरता है। उन लोगों के लिए एक छोटी सी अंतर्दृष्टि जो सपने देखने की हिम्मत करते हैं।"

 गौरतलब है कि एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण का नाम 2018 में टाइम मैगजीन की टॉप 100 लिस्ट में शामिल था।