कैंसर एक जानलेवा बीमारी है। इसका निदान आसानी से नहीं होता। भारत में इस बीमारी के मामले आने वाले समय के साथ साथ बढ़ते जा रहे है। देखा जाए, तो कैंसर केवल बढ़ती उम्र के लोगों में होने वाला मर्ज नहीं रह गया है। युवा और बच्चे भी तेजी से इसकी चपेट में आ रहे हैं। अगर आप 40 से कम उम्र के हैं, तो आपको सावधान हो जाना चाहिए और अपने खानपान की आदतों में बदलाव कर लेना चाहिए।
हाल ही में हुई एक रिसर्च के अनुसार, कैंसर के 20 फीसदी मामले 40 वर्ष से कम उम्र के पुरुषों और महिलाओं में देखने को मिले हैं। दिल्ली स्थित कैंसर मुक्त भारत फाउंडेशन में इस बात का खुलासा हुआ है कि 40 से कम उम्र के कैंसर मरीजों में 60 प्रतिशत पुरुष तो 40 प्रतिशत महिलाएं शामिल हैं। प्रिंसिपल इंवेस्टीगेटर और सीनियर ऑन्कोलॉजिस्ट आशीष गुप्ता ने इन सबके पीछे खराब लाइफस्टाइल और अल्ट्रा प्रोसेस्ड फूड के बढ़ते ट्रेंड को जिम्मेदार बताया है।
बता दें कि यह रिसर्च भारत के 1386 कैंसर मरीजों पर की गई है। ये वे लोग थे, जिन्होंने 1 से 15 मई के बीच में फाउंडेशन द्वारा बनाई गई हेल्पलाइन पर कॉल किया था। रिसर्च के अनुसार, देश में सिर और गर्दन के कैंसर के मामले देखे जा रहे हैं। जबकि पेट, लिवर और कोलन कैंसर की संख्या 16 प्रतिशत थी। ब्रेस्ट कैंसर के मामले 15 प्रतिशत तो 9 प्रतिशत ब्लड कैंसर के मामले सामने आए हैं।
रिसर्च के दौरान कैंसर के 27 प्रतिशत मामलों का पता फर्स्ट और सेकंड स्टेज में कर लिया गया था। जबकि 63 फीसदी मामले 3 और 5 स्टेज में थे। डॉक्टर के मुताबिक, जांच में लापरवाही के चलते लोगों को एडवांस स्टेज में कैंसर का पता चलता है। तब तक स्थिति गंभीर हो चुकी होती है।