कोरोना वायरस के चलते ऑस्ट्रेलिया में अबतक का सबसे खौफनाक दिन सामने आया है। ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया में पिछले एक दिन में वायरस संक्रमण की वजह से 25 लोगों की मौत हो गई है। यह एक दिन में देश में मौतों का सर्वाधिक आंकड़ा है। साथ ही पिछले एक दिन में 282 नए मामले सामने आए हैं। 44 मरीज आईसीयू में भर्ती हैं। बताया जा रहा है कि देश के स्वास्थ्यकर्मी तेजी से कोरोना वायरस की चपेट में आ रहे हैं।

देश के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने अंतरराष्ट्रीय मीडिया संस्थान द गार्जियन को बताया, “स्वास्थ्य विभाग वायरस विशेषज्ञों के साथ मिलकर इतनी तेजी से फैले संक्रमण की मु्ख्य वजह का पता लगाने की कोशिश कर रहा है।”

विक्टोरिया में कोरोना वायरस संक्रमण से अब तक जितने लोगों की मौत हुई है, उनमें से दो तिहाई से अधिक लोग वृद्धाश्रमों में रह रहे थे। पिछले एक दिन में मृत 25 में से 22 लोगों का संबंध वृद्धाश्रमों से था।

अधिकारियों का कहना है कि विक्टोरिया में मरने वालों की संख्या तब तक बढ़ती रहेगी, जब तक आईसीयू में भर्ती मरीजों की संख्या कम नहीं हो जाती। विक्टोरिया में कुछ युवा लोगों की भी कोरोना वायरस संक्रमण से जान गई है। पांच अगस्त को विक्टोरिया में सर्वाधिक 725 मामले सामने आए थे, तब से यहां मामलों में कमी आ रही है।