भारत में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा तीन लाख के पार हो गया है। शुक्रवार को भी देशभर में 10 हजार से ज्यादा नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। कोरोना संक्रमित मरीजों के मामले में भारत ने बुधवार को ही ब्रिटेन को पीछे छोड़ा था। वर्ल्डोमीटर के अपडेट के मुताबिक भारत में अबतक कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 3,09,603 तक जा पहुंची है। वहीं इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 8,890 हो गयी है।

भारत में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में प्रतिदिन लगभग 10 हजार की वृद्धि हो रही है। भारत में पिछले 10 दिनों में कोरोना के 1 लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं बावजूद इसके इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल ने भी कहा है कि भारत में फिलहाल कम्युनिटी स्प्रेड नहीं है।

तीन देश ही आगे

भारत विश्व के सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित टॉप 10 देशों की सूची में अब चौथे स्थान पर आ गया है। इसी के साथ भारत ने ब्रिटेन, स्पेन, इटली, फ्रांस और जर्मनी जैसे देशों को भी पीछे छोड़ दिया है। अब दुनियाभर में मात्र तीन ऐसे देश हैं जहां भारत से ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं जिनमें अमेरिका, ब्राजील और रूस शामिल है। दुनियाभर में सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित देशों में सबसे आगे अमेरिका है जहां 21 लाख से ज्यादा लोग इस महामारी के चपेट में आए हैं, जिसमें एक लाख 16 हजार से ज्यादा लोगों की मृत्यु हो चुकी है। वहीं, उसके बाद ब्राजील का नंबर आता है जहां संक्रमितों की संख्या साढ़े 8 लाख 9 हजार के करीब है। तीसरे स्थान पर रूस है, जहां 5 लाख 11 हजार से ज्यादा केस हैं।