अमेरिका की इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला के सीईओ ने प्रशासन को चुनौती देते हुए कलिफोर्निया स्थित प्लांट में काम चालू कर दिया है. मस्क ने चुनौती दी है कि प्रशासन को अगर उन्हें गिरफ्तार करना है तो कर ले.

एलन मस्क ने ट्वीट किया, “अलमेडा काउंटी के नियमों के खिलाफ टेस्ला में आज से उत्पादन चालू हो रहा है. मैं सबके साथ खड़ा रहूंगा. अगर कोई गिरफ्तारी होती है तो वो सिर्फ मेरी होनी चाहिए.”

अल्मेडा काउंडी अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्य का स्थानीय प्रशासन है. टेस्ला ने अल्मेडा काउंटी पर मुकदमा भी कर दिया है. दरअसल एलन मस्क शुरुआत से ही लॉकडाउन के खिलाफ रहे हैं. इसके चलते उन्होंने धमकी भी दी थी कि वे कैलिफोर्निया से टेस्ला का प्लांट हटा लेंगे. धमकी देने के बाद अब उन्होंने काम शुरू कर दिया है.

अमेरिकी कोरोना वायरस से सर्वाधिक प्रभावित देश है. देश में कोरोना वायरस के 13 लाख से अधिक मामले सामने आ चुके हैं और करीब 82 हजार लोगों की मौत हो चुकी है. ऐसे में कई राज्यों के गवर्नरों ने वायरस के फैलाव को रोकने के लिए लॉकडाउन लागू कर रखा है. कैलिफोर्निया भी इसमें शामिल है.

लॉकडाउन के खिलाफ अमेरिका के अलग-अलग राज्यों में प्रदर्शन भी हुआ है, जिसका राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने समर्थन भी किया है. अमेरिकी राष्ट्रपति ने लॉकडाउन को खोले जाने और आर्थिक गतिविधियों को फिर से चालू करने की बात कही है. उन्होंने लॉकडाउन के खिलाफ प्रदर्शन करने वालों को ‘भले लोग’ बताया है. इसे लेकर रिपब्लिक पार्टी के कई गवर्नरों ने भी ट्रंप की आलोचना की है.

इससे पहले एलन मस्क कोरोना वायरस को लेकर कई गैर-जिम्मेदाराना बयान दे चुके हैं. उन्होंने जनवरी में कोविड-19 को संक्रामक बीमारी मानने से ही इंकार कर दिया था. वहीं मार्च में मस्क ने इस बीमारी को लेकर व्याप्त भय को मूर्खता करार दिया. इसी तरह उन्होंने कोविड-19 की मृत्यु दर के बारे में कहा कि यह बढ़ाकर बताई जा रही है.

एलन मस्क ने डोनल्ड ट्रंप की ही तरह कोरोना के खिलाफ हॉइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन को कारगर बताया और यह भी कहा कि अप्रैल के अंत तक कोरोना वायरस के मामले शून्य हो जाएंगे.

एलन मस्क के इस नए ट्वीट को भी उनके इन्हीं बयानों की फेहरिस्त में देखा जा रहा है. जब उन्होंने टेस्ला के प्लांट को कैलिफोर्निया से शिफ्ट करने की बात कही थी तो कैलिफोर्निया के गवर्नर गेविन न्यूसॉम ने यह कहते हुए स्थिति को शांत करने की कोशिश की कि उन्हें विश्वास है कि अगले सप्ताह तक टेस्ला का कामकाज शुरू हो जाएगा.