इजरायल ने गाजा पट्टी में एक बार फिर बमबारी शुरू कर दी है। इजराइल ने मंगलवार सुबह गाजा पट्टी क्षेत्र में हमास के ठिकानों को निशाना बनाते हुए सिलसिलेवार कई हवाई हमले किए। नेतन्याहू की सेना के हवाई हमलों में 232 लोगों के मारे जाने की खबर है। वहीं, 300 से ज्यादा लोग घायल हैं। ऐसे में ये मौत का आंकड़ा अभी और बढ़ सकता है।
19 जनवरी को इजराइल-हमास में शुरू हुए सीजफायर के बाद इजराइल का गाजा में यह सबसे बड़ा हमला है। इजराइली सेना का कहना है कि वह हमले की योजना बना रहे आतंकवादियों को निशाना बना रही थी। इजराइल ने पिछले दो हफ्तों से गाजा में भोजन, दवाइयों, ईंधन और अन्य सप्लाई को रोक दिया है और मांग की है कि हमास संघर्ष विराम समझौते में बदलाव स्वीकार करे।
यह भी पढ़ें: सीरिया में 2 दिन की हिंसा में हजार से अधिक लोगों की हत्या, हर तरफ बिछ गईं लाशें
इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि उन्होंने यह हमले इसलिए कराए क्योंकि सीजफायर पर हो रही बातचीत आगे नहीं बढ़ रही थी। नेतन्याहू कई बार फिर से जंग शुरू करने की धमकी दे चुके हैं। वहीं, इजराइल के रक्षा मंत्री इजराइल काट्ज ने चेतावनी दी है कि अगर बंधकों को रिहा नहीं किया तो गाजा में नरक के दरवाजे खोल देंगे।
इजरायली सेना ने एयरस्ट्राइक के बाद ये भी कहा कि गाजा में उनका सैन्य अभियान हवाई हमलों से आगे भी जारी रहेगा। बहरहाल, इस घटना ने 17 माह से मिडिल ईस्ट में जारी संघर्ष के फिर से शुरू होने की आशंका को बढ़ा दिया है, जिसमें 48,000 से ज्यादा फलस्तीनी मारे गए थे और गाजा तबाह हो गया।