सीरिया में 2 दिन की हिंसा में हजार से अधिक लोगों की हत्या, हर तरफ बिछ गईं लाशें
सीरिया में भीषण हिंसा का दौर जारी है। बीते दिनों में सीरिया में हिंसा में एक हजार से अधिक लोगों की मौत हो गई थी। जिसमें बड़ी संख्या में आम नागरिक है।

सीरिया के लताकिया और टार्टस में बीते कई दिनों से सेना और पूर्व राष्ट्रपति बशर अल असद के समर्थकों के बीच झड़प जारी है। लेकिन पिछले दो दिनों से हिंसा की आग पूरे सीरिया में फैल गया। आलम ये है कि इस हिंसा से 2 दिन में 1000 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है।
मौतों का यह आंकड़ा साल 2011 में हुए सीरियाई गृह युद्ध के बाद सबसे ज्यादा है। इसकी जानकारी सीरिया में युद्ध पर नजर रखने वाली संस्था सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने दी है। संस्था के मुताबिक पिछले दो दिनों में सुरक्षाबलों ने अलावी मुस्लिम समुदाय के 745 से ज्यादा लोगों की हत्या कर दी। इनमें से ज्यादातर को फांसी दी गई है।
यह भी पढ़ें: सच में है भगवान का अस्तित्व, हार्वर्ड के वैज्ञानिक ने साबित करने के लिए पेश किया ये फार्मूला
इसके अलावा असद समर्थक 148 लड़ाके भी मारे गए हैं। वहीं इस हिंसा में सुरक्षा बलों के 125 जवानों की भी मौत हुई है। बता दें कि पिछले साल दिसंबर में तख्तापलट होने के बाद बशर देश छोड़कर रूस भाग गए थे। इसके बाद सीरिया की सत्ता पर उग्रवादी संगठन हयात तहरीर अल-शाम (HTS) का कब्जा हो गया।
सीरिया सरकार का कहना है कि असद के वफादार लड़ाकों ने सुरक्षा बलों पर हमला किया, जिससे हिंसा शुरू हुई। वहीं, असर के लड़ाकों ने सुरक्षाबलों पर रिहाइशी इलाकों पर बमबारी करने का आरोप लगाया है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक झड़प तब शुरू हुई, जब सुरक्षा बलों ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार करने की कोशिश की। इसके बाद सरकार ने लताकिया और टार्टस में भारी संख्या में सेना की तैनाती की है। साथ ही कर्फ्यू लगाने का भी आदेश दिया है।