"हैरी पॉटर" की लेखिका जेके रोलिंग ने कोरोना वायरस महामारी और फिर इसे नियंत्रित करने के लिए लागू किए गए लॉकडाउन से प्रभावित लोगों की मदद के लिए 10 लाख पौंड का योगदान देने का एलान किया है. 54 वर्ष की  लेखिका ने दो मई को उपन्यास "बैटल ऑफ हॉगवार्ट्स " की 22 वीं सालगिराह के मौके पर यह एलान किया.

उन्होंने ट्विटर पर लिखा, "आज "बैटल ऑफ हॉगवार्ट्स " की 22वीं सालगिराह है. आज कल्पानिक मौतों के बारे बात करना अनुचित होगा. आज वास्तविक दुनिया में बहुत सारे लोग अपने प्रिय जनों को खो रहे हैं. "


उन्होंने कहा " इस संकट के वक्त गरीब लोग बुरी तरह से प्रभावित हैं. इसलिए "बैटल ऑफ हॉगवार्ट्स " के सम्मान में मैं 10 लाख पौंड का योगदान दूंगी. "

 

Click: गरीबों की मदद के लिए खर्च करने होंगे 65 हजार करोड़ रुपये

रोलिंग के पति नेल मुरी डॉक्टर हैं. उन्होंने कहा कि उनके परिवार के तीन सदस्य अग्रिम मोर्चे पर काम कर रहे है. वह जरूरी सेवा देने वाले सभी लोगों से सहानुभूति रखती हैं.

पिछले महीने रोलिंग ने बताया था कि उनमें कोविड-19 के लक्षण दिखे हैं लेकिन अब वह पूरी तरह से ठीक हो गई हैं.