मनीला।

कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए देश मे लागू किए गए लॉक डाउन और निर्देशों का उल्लंघन करने वालों को गोली मारने की चेतावनी फिलीपींस के राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतरेत ने दी है। उन्होंने ये भी कहा है कि चिकित्सकों और मेडिकल स्टाफ के साथ किसी तरह की अभद्रता बर्दाश्त नहीं कि जाएगी। टेलीविज़न पर देश की जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने ये बातें कहीं हैं उन्होंने कहा कि होम क्वारन्टीन के निर्देशों का पालन करना सबके लिए जरूरी है, ताकि प्रशासन को कोरोना संक्रमण को रोकने में मदद मिल सके।

गौरतलब है कि फिलीपींस में कोरोना संक्रमण के 2311मामलों में से अब तक 96 लोगों की मौत हो चुकी है। राष्ट्रपति ने पुलिस और सेना को आदेश देते हुए कहा है कि जहाँ कहीं भी कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने में दिक्कत हो रही हो, आपको अपनी जानमाल का खतरा नजर आ रहा हो, तो आप स्थिति को नियंत्रित करने के लिए गोली चला दें। दरअसल उनकी ये प्रतिक्रिया उस मीडिया रिपोर्ट के बाद आई है जिसमे कहा गया था कि मनीला की गरीब बस्तियों में पर्याप्त भोजन की व्यवस्था किये जाने की मांग को लेकर लोग प्रदर्शन कर रहे थे। जिसके चलते वहां तनाव उत्पन्न हो गया था और पुलिस को कई प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लेना पड़ा था। वहीं, राष्ट्रपति के संबोधन के बाद गुरुवार को देश के पुलिस प्रमुख ने कहा है कि कोरोना संक्रमण को लेकर राष्ट्रपति की चिंता और कठिनाई वाजिब है, इसके बावजूद किसी नागरिक को गोली नहीं मारी जाएगी।