कीव। रूस ने एक बार फिर यूक्रेन पर बड़ा हमला किया है। शनिवार को रूस ने हवाई हमले में यूक्रेन के उत्तरी सूमी क्षेत्र में एक यात्री ट्रेन को निशाना बनाया। इस हमले में 30 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं, जिनमें यात्री और रेलवे कर्मचारी शामिल हैं। यह इलाका रूस की सीमा से करीब 50 किलोमीटर दूर है।

 

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने बताया कि यह हमला जानबूझकर नागरिकों को निशाना बनाकर किया गया। उन्होंने कहा, “रूसी सेना को पता था कि वे नागरिकों पर हमला कर रहे हैं।” ज़ेलेंस्की ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी साझा किया, जिसमें ट्रेन का डिब्बा पूरी तरह जलता हुआ दिखाई दे रहा है। तस्वीर में चारों ओर मलबा बिखरा है, खिड़कियां टूटी हैं और लोहे के टुकड़े मुड़े हुए हैं।

 

सूमी क्षेत्र के गवर्नर ओलेह ह्रीहोरोव ने बताया कि रूस का हमला एक रेलवे स्टेशन पर हुआ, जहां कीव जाने वाली ट्रेन खड़ी थी। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने बताया कि रूस पिछले दो महीनों से लगातार यूक्रेन की रेलवे लाइनों और इमारतों को निशाना बना रहा है। लगभग हर दिन एयर स्ट्राइक हो रही है।

 

इससे एक दिन पहले, शुक्रवार को रूस ने यूक्रेन की एक गैस कंपनी नाफ्टोगैज ग्रुप के प्लांट पर अब तक का सबसे बड़ा हमला किया था। यूक्रेन के वायुसेना अधिकारियों ने बताया कि रूस ने कुल 381 ड्रोन और 35 मिसाइलें दागीं। माना जा रहा है कि रूस का मकसद सर्दियों से पहले यूक्रेन की बिजली व्यवस्था को कमजोर करना और जनता के हौसले को गिराना है।