भारतीय स्टेट बैंक ने बैंक के नाम पर जारी हो रहे अप्वाइंटमेंट लेटर को फर्जी बताया है। लेटर को फर्जी बताते हुए बैंक ने लोगों से इस झांसे में नहीं आने के लिए कहा है। दरअसल एसबीआई के नाम से ही कुछ धोखेबाज़ों ने धोखाधड़ी करने के लिए एक वेबसाइट बनाई है, जिसमें वे एसबीआई की परीक्षाओं में शामिल हुए अभियार्थियों को फर्जी सलेक्शन लिस्ट और अपॉइंटमेंट लेटर जारी कर रहे हैं। एसबीआई ने लोगों को इस धोखाधड़ी की ज़द में आने से बचने के लिए कहा है। 

एसबीआई ने नियुक्ति पत्र और चयन सूची जारी करने का किया खंडन

 भारतीय स्टेट बैंक के नाम पर हो रही धोखाधड़ी को एसबीआई ने संज्ञान में लेते हुए नोटिफिकेशन जारी किया है। एसबीआई की वेबसाइट पर चेतावनी चस्पा है कि कुछ धोखेबाज़ लोग गड़बड़ी करने के इरादे से एसबीआई के नाम की फर्जी वेबसाइट चला रहे हैं। एसबीआई ने लोगों को सचेत करते हुए धोखाधड़ी के पेंच में फंसने से बचने से आगाह किया है। 

एसबीआई ने मामले पर अपना स्पष्टीकरण देते हुए कहा है कि एसबीआई कभी भी चयनित हुए लोगों की सूची जारी नहीं करती है। एसबीआई ने कहा कि वह केवल वेबसाइट पर रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर इत्यादि ही सेलेक्शन लिस्ट में जारी करती है और अपॉइंटमेंट लेटर केवल मेल के जरिए भेजा जाता है। वहीं उत्तीर्ण होने वाले हर उम्मीदवार को एसबीआई उसके नंबर पर एसएमएस कर सूचित करती है। इसके साथ ही एसबीआई ने लोगों से किसी भी झांसे में आने से बचने के लिए हर प्राप्त सूचना को एसबीआई की ओरिजिनल वेबसाइट से क्रॉस वेरिफाई करने के लिए कहा है। सावधान रहें, सुरक्षित रहें।