मशहूर पॉप स्टार टेलर स्विफ्ट इन दिनों ट्रंप की आलोचना करने को लेकर सुर्खियों में हैं। स्विफ्ट ने शनिवार को किए अपने ट्वीट में ट्रंप को नवंबर में सत्ता से बेदखल करने की बातें कही थी। इसके बाद यह ट्वीट उनके अबतक के सारे ट्वीट्स में सबसे ज्यादा लाइक पाने वाला बन गया है। बताया जा रहा है की पांच घंटे से भी कम समय में इस ट्वीट को करीब 10 लाख लोगों ने लाइक किया है वहीं फिलहाल यह आंकड़ा 20 लाख के पार पहुंच चुका है।



दरअसल, अमरीकी पुलिस के द्वारा एक जॉर्ज फ्लॉयड नामक 48 वर्षीय अफ्रीकी-अमरीकी मूल के व्यक्ति के साथ कथित रूप से बर्बरता की गई थी, जिससे उसकी मौत हो गयी। मामले ने तूल पकड़ा और अमरीका के हजारों लोग विभिन्न जगहों पर इसका विरोध करने लगे। इसी क्रम में मिनेसोटा में हुए विरोध प्रदर्शन पर ट्वीट करते हुए अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने लिखा कि ये ठग जॉर्ज फ्लॉयड की यादों का अपमान कर रहे हैं और मैं ऐसा नहीं होने दूंगा।



ट्रंप का यह ट्वीट आने के बाद लोगों ने उन्हें खूब भला-बुरा कहा और इसी क्रम में मशहूर गायिका टेलर स्विफ्ट ने ट्वीट किया। ट्वीट में उन्होंने कहा, 'अपने पूरे कार्यकाल के दौरान श्वेत वर्चस्व और नस्लवाद की आग भड़काने के बाद आपको हिंसा की धमकी देने से पहले नैतिक श्रेष्ठता का ढोंग करने की गुस्ताखी दिखानी होगी। जब लूटना शुरू होता है तो शूट करना शुरू हो जाता है। हम नवंबर में आपको बेदखल कर देंगे।'





 



कम समय में ही यह ट्वीट वायरल हो गया और पांच घंटों के अंदर इसे करीब 10 लाख लोगों ने लाइक किया। फिलहाल इस ट्वीट पर 20 लाख से ज्यादा लाइक, तकरीबन 4 लाख 30 हजार के करीब और एक लाख से ज्यादा कमेंट्स हैं।