अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत-चीन सिमा विवाद को लेकर बड़ा बयान दिया है। ट्रंप ने एक बार फिर दोनों देशों के बीच मध्यस्थता कराने की बात कही है। अमरीकी राष्ट्रपति ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि इस मुद्दे पर उन्होंने मोदी से बात की है। फिलहाल पड़ोसी मुल्क चीन से हो रहे सिमा को लेकर विवाद के कारण मोदी अच्छे मूड में नहीं हैं। इसके पहले बुधवार को भी ट्रंप ने ट्वीट कर मध्यस्थता कराने की बातें कही थी।



दरअसल, गुरुवार सुबह जब ट्रंप व्हाइट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे तो एक पत्रकार ने उनसे भारत और चीन के बीच सिमा पर हो रहे तनातनी को लेकर सवाल किया जिसके जवाब में ट्रंप ने मध्यस्थता की बातें कही है। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार ट्रंप ने कहा, 'भारत और चीन के बीच सीमा को लेकर एक बड़ा टकराव चल रहा है। दोनों देशों के पास तकरीबन 1.4 अरब की आबादी है और उनकी सेना काफी ताकतवर है। भारत इस विवाद को लेकर खुश नहीं है और शायद चीन भी खुश नहीं है।





ट्रंप ने मोदी को जेंटलमैन बताते हुए कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से फ़ोन पर बात की है। इस गतिरोध को लेकर उनका मूड ठीक नहीं है। हालांकि समाचार एजेंसी एएनआई औरमीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ट्रंप और मोदी के बीच 4 अप्रैल के बाद कोई बात नहीं हुई है। गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण फैलाने को लेकर चीन लगातार ट्रंप के निशाने पर है। हाल ही में उन्होंने इस संक्रमण को चीन का तोहफा बताया था और कई बार दुनियाभर हुए लाखों लोगों की मौत के लिए चीन को जिम्मेदार ठहराया है।