कोरोना हॉटस्पॉट इंदौर में लगातार बढ़ रहे कोरोना मामलों के बीच जिला प्रशासन ने सभी कार्यालयों को अधिकतम 100 फीसदी कर्मचारियों की उपस्थिति के साथ खोलने का आदेश जारी किया है। कार्यालयों में सोशल डिस्टेनसिंग, मास्क, सैनिटाइजर का उपयोग किया जाना अनिवार्य होगा।

कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी जिला इंदौर द्वारा शनिवार को जारी आदेश के मुताबिक जिले के सभी शासकीय,अर्द्ध शासकीय,निगम विभागों (केंद्र/राज्य सरकार) के कार्यालयों में कर्मचारियों की उपस्थिति 100 प्रतिशत मान्य की जा सकेगी। अब तक दफ्तरों में आधेे कर्मचारी आ रहे थे। 

बता दें कि मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में शुक्रवार को 36 नए केस मिले थे वहीं 3 संक्रमितों की मौत हुई थी। अबतक जिले में कुल 4543 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं वहीं इस संक्रमण से कुल 214 लोगों ने जानें गंवाई है। राहत की बात यह है कि अबतक 3367 मरीज इस संक्रमण से ठीक भी हो चुके हैं। फिलहाल इंदौर में कुल 962 एक्टिव केस हैं।