भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के रातीबड़ थाना क्षेत्र से एक दर्दनाक घटना सामने आई है जहां 12वीं की छात्रा ने मां की डांट के बाद जहर खाकर आत्महत्या कर ली। घटना मंगलवार रात की है। छात्रा को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया जहां बुधवार सुबह इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

पुलिस के अनुसार मृतका की पहचान बड़झिरी गांव के निवासी पायल तिलक (17) पिता सुरेश तिलक के रूप में हुई है। मंगलवार की रात उसने घर में जहरीला पदार्थ खा लिया था। देर रात उसकी तबीयत अचानक बिगड़ने लगी और वह लगा तार उल्टियां करने लगी। जब परिवार के सदस्यों ने कारण पूछा तो पायल ने कुछ नहीं बताया। हालत बिगड़ने पर उसे गांधी मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया लेकिन बुधवार तड़के उसने दम तोड़ दिया।

यह भी पढ़ें:IIT भिलाई में MP के छात्र की संदिग्ध मौत, आक्रोशित स्टूडेंट्स ने कैंपस में किया प्रदर्शन

घटना की जानकारी मिलते ही रातीबड़ पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। शव का पोस्टमॉर्टम गांधी मेडिकल कॉलेज में किया गया और बाद में परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि मंगलवार को पायल स्कूल नहीं गई थी। इस बात को लेकर उसकी मां ने नाराजगी जताई और स्कूल न जाने की वजह पूछी। जब पायल ने कोई उत्तर नहीं दिया तो मां ने उसे डांट दिया। इससे पायल आहत हो गई और दिन भर खामोश रही। शाम होते-होते उसने यह खतरनाक कदम उठा लिया।

यह भी पढ़ें:हाईकोर्ट ने MP की जर्जर सड़कों पर जताई नाराज़गी, केंद्र और राज्य सरकार से दो हफ्ते में रिपोर्ट मांगी

इस घटना के बाद परिवार और पूरे गांव में शोक का माहौल है। परिजन बेटी के इस कदम से स्तब्ध हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जांच के बाद ही आत्महत्या के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा। वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि पायल पढ़ाई में ठीक थी लेकिन बीते कुछ समय से वह तनाव में दिख रही थी। पुलिस फिलहाल परिवार के बयान दर्ज कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या छात्रा पर किसी तरह का अतिरिक्त मानसिक दबाव था। अधिकारियों का कहना है कि जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें:बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा की तबियत बिगड़ी, घर में बेहोश होकर गिरे, अस्पताल में भर्ती