इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में शुक्रवार सुबह अन्नपूर्णा मंदिर ट्रस्ट की जमीन से कब्जा हटाने पहुंची संयुक्त टीम को उस समय भारी विरोध का सामना करना पड़ा जब वहां रह रहे लोगों ने आत्मदाह और आत्महत्या की कोशिशें शुरू कर दीं। जैसे ही पुलिस नगर निगम और प्रशासन की टीम कार्रवाई के लिए पहुंची वैसे ही परिवार के कुछ सदस्यों ने खुद पर केरोसिन उड़ेल लिया। जबकि, एक युवक बिजली के पोल पर चढ़ गया। वहीं, एक युवती घर की चद्दरदार छत पर चढ़कर कूदने की धमकी देने लगी। लोगों के इन हरकतों से मौके का पूरा माहौल तनावपूर्ण हो गया था।
अधिकारियों ने तुरंत सक्रियता दिखाते हुए केरोसिन से भिगोए लोगों को पकड़ा और उन पर पानी डालकर उन्हें सुरक्षित किया और हिरासत में ले लिया। इसके बाद ही अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू हो सकी। पुलिस ने बताया कि यहां चार परिवारों ने मंदिर ट्रस्ट की भूमि पर अवैध कब्जा कर रखा था और पूर्व में भी विवाद की स्थिति बन चुकी थी।
यह भी पढ़ें:दिल्ली ब्लास्ट केस में बड़ा खुलासा: नूंह से खरीदा गया था अमोनियम नाइट्रेट, सेना ने आतंकी उमर का घर उड़ाया
अन्नपूर्णा मंदिर ट्रस्ट ने लंबे समय से इस भूमि विवाद की शिकायतें कलेक्टर को भेजी थीं। कलेक्टर शिवम वर्मा ने एसडीएम और तहसीलदार को जमीन की जांच के निर्देश दिए थे जिसमें यह स्पष्ट हुआ कि संबंधित भूमि मंदिर ट्रस्ट की ही है। रिपोर्ट के आधार पर गुरुवार को कब्जा हटाने के आदेश जारी कर दिए गए थे। शुक्रवार को टीम जब कार्रवाई के लिए पहुंची तो रहवासियों ने जोरदार विरोध करते हुए खुदकुशी की धमकियों से दबाव बनाने की कोशिश की।
आत्मदाह की धमकी देने वाली एक महिला और दो युवकों को पुलिस ने समय रहते काबू में किया। इसी बीच एक युवती छत पर चढ़कर कूदने की धमकी देती रही। हालांकि, महिला पुलिसकर्मियों ने जोखिम उठाकर उसे नीचे उतारा, इस प्रयास में युवती घायल भी हो गई थी। दूसरी ओर एक युवक मंदिर की दीवार से होते हुए बिजली के पोल पर चढ़ गया और तार पकड़कर अपनी जान देने की धमकी देकर कार्रवाई रुकवाने का प्रयास करता रहा।
यह भी पढ़ें:रतलाम में दिखा रफ्तार का कहर, खाई में गिरी तेज रफ्तार कार, 15 साल के बच्चे सहित पांच की मौत
प्रशासन ने पहले से एहतियातन बिजली सप्लाई बंद करवाई थी जिससे किसी बड़ी दुर्घटना ना हो। पुलिसकर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद उसे भी सुरक्षित नीचे उतार लिया। इन घटनाओं के बीच नगर निगम की टीम लगातार कब्जा हटाने की कार्रवाई में जुटी रही। पुलिस ने संबंधित परिवारों को हिरासत में ले लिया है और पूरे मामले की आगे जांच की जा रही है।