इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर स्थित एरोड्रम रोड पर बीएसएफ के ट्रक की टक्कर से एक पुजारी की मौत हो गई। मृतक पुजारी सुबह मॉर्निंग वॉक पर सैर करने निकले थे। इसी दौरान वे हादसे की चपेट में आ गए। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। 

यह हादसा एरोड्रम थाने के सामने हुआ है। मृतक की पहचान 55 साल के नेत्रपुरी गोस्वामी के रूप में हुई है। वहीं इस घटना को सुनते ही पुजारी के बेटे ने आत्महत्या करने का प्रयास किया। मामले में एरोड्रम पुलिस ने अब तक ट्रक को जब्त नहीं किया है। यह घटना सुबह 7 बजे की है जब बीएसएफ का ट्रक स्कूल के बच्चों को लेकर निकला था। उस समय एरोड्रम इलाके में वॉक कर रहे नेत्रपुरी गोस्वामी को ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। 

यह भी पढ़ें: IRCTC का नेपाल टूर पैकेज यात्रियों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़, कांग्रेस नेता ने रेल मंत्रालय पर साधा निशाना

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रक तेज रफ्तार में था। भिड़ंत के बाद ड्राइवर ने करीब 20 फीट आगे पहुंचने के बाद ट्रक पर काबू पाया। लोगों ने बताया कि हादसे से कुछ मिनट पहले नेत्रपुरी अपने परिचितों से बात कर रहे थे। थोड़ी देर बाद जैसे ही वे मुड़े तो वे ट्रक की चपेट में आ गए। पुजारी नेत्रपुरी विजयश्री कॉलोनी के रहने वाले थे। पुलिस ट्रक और ड्राइवर को लेकर जांच में जुटी है। 

इस हादसे के बाद पुजारी का बेटा अभिषेक पूरी तरह टूट गया है। बताया जा रहा है कि जब वह अस्पताल पहुंचा तो उसने निर्माणाधीन बिल्डिंग पर चढ़कर कूदने की कोशिश की। मौके पर मौजूद लोगों ने उसे बचा लिया। परिवार की समझाइश पर वह नीचे उतरा।