रतलाम। मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में मंगलवार दोपहर एक गंभीर सड़क हादसा हो गया। यहां स्कूल के छोटे बच्चों से भरी मैजिक वैन पलट गई। इस हादसे में करीब 12 बच्चे और वाहन चालक घायल हो गए। यह घटना तब हुई जब स्कूल की छुट्टी के बाद छात्र वापस बड़ावदा लौट रहे थे। वाहन रास्ते में अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमें पहली से पांचवीं कक्षा तक के बच्चे सवार थे।

हादसे के तुरंत बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। बच्चों में से छह को गंभीर हालत देखते हुए जावरा अस्पताल रेफर किया गया। जबकि, अन्य बच्चों को प्राथमिक उपचार के बाद परिजन अपने साथ घर ले गए। राहत और बचाव के लिए पुलिस टीम और स्थानीय लोग तुरंत पहुंचे। दुर्घटनाग्रस्त वाहन को जेसीबी की सहायता से सड़क से हटाया गया।

यह भी पढ़ें:IndiGo एयरलाइंस पर 9 हजार करोड़ रुपए जुर्माने की मांग, अबतक पांच हजार उड़ानें हो चुकी हैं रद्द

सूचना मिलते ही एडिशनल एसपी विवेक कुमार लाल और बड़ावदा थाना पुलिस मौके पर पहुंचे और परिस्थिति का जायजा लिया। वहीं, दूसरी ओर हादसे की खबर फैलते ही बच्चों के परिजन स्कूल पहुंचे और प्रबंधन के खिलाफ कड़ा विरोध जताया। अभिभावकों का आरोप है कि स्कूल प्रबंधन वाहन की सुरक्षा, क्षमता और निगरानी को लेकर गंभीर नहीं है जिसके कारण बच्चों की जान खतरे में पड़ गई।

स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को स्कूल पहुंचकर परिजनों को समझाइश देनी पड़ी। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाने में जुटी है कि वाहन के पलटने की वजह तकनीकी खराबी थी या चालक की लापरवाही।

यह भी पढ़ें:खंडवा में आदिवासी महिला से सामूहिक दुष्कर्म, पुलिस ने छह आरोपियों को किया गिरफ्तार