भोपाल: अमेरिका से पायलट की ट्रेनिंग लेकर लौटे युवक ने की आत्महत्या, जॉब नहीं मिलने से था परेशान
भोपाल के बैरागढ़ थाना क्षेत्र में अमेरिका से पायलट ट्रेनिंग लेकर लौटे युवक ने आत्महत्या कर ली। पुलिस के अनुसार वह बेरोजगारी, मानसिक तनाव और डिप्रेशन में था।
भोपाल। भोपाल के बैरागढ़ थाना क्षेत्र से एक गंभीर और चिंताजनक मामला सामने आया है। अमेरिका से पायलट की ट्रेनिंग लेकर भारत लौटे 46 वर्षीय व्यक्ति ने नौकरी नहीं मिलने से परेशान होकर आत्महत्या कर ली। पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि वह लंबे समय से बेरोजगारी के कारण मानसिक तनाव और डिप्रेशन में था। पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।
मृतक की पहचान दिलीप कुमार फुलवानी (46) पिता अशोक कुमार फुलवानी के रूप में हुई है। वह वन ट्री हिल्स इलाके में पुलिस चौकी के पास रहते थे। बैरागढ़ थाना से एसआई सचिन वर्मा के अनुसार, दिलीप ने अमेरिका से पायलट की ट्रेनिंग ली थी लेकिन भारत लौटने के बाद उन्हें अपेक्षित नौकरी नहीं मिल पाई। इसी वजह से वह लगातार मानसिक दबाव में रह रहे थे।
यह भी पढ़ें:इंदौर में ट्रक से टकराई तेज रफ्तार कार, पूर्व गृहमंत्री बाला बच्चन की बेटी समेत तीन की मौत
घटना के समय घर पर कोई मौजूद नहीं था। दिलीप के पिता का इलाज एम्स अस्पताल में चल रहा था जिसके चलते माता-पिता अस्पताल गए हुए थे। पत्नी और बेटा स्कूल गए थे। इसी दौरान दिलीप ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। परिजनों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें:बगलामुखी मंदिर में पुजारियों ने बंद किया अनुष्ठान, एसडीएम को हटाने की उठी मांग




