भोपाल| शहर के ईंटखेड़ी क्षेत्र में रहने वाली 21 वर्षीय साधना सिलावट ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। साधना शासकीय गीतांजलि कॉलेज से बी.कॉम सेकंड ईयर की छात्रा थी। घटना के समय उसके परिजन एक करीबी रिश्तेदार के मुंडन कार्यक्रम में शामिल होने दुपाड़िया गांव गए हुए थे। जब वे शाम को घर लौटे तो देखा कि साधना का कमरा अंदर से बंद था। दरवाजा तोड़ने पर उन्होंने देखा कि वह पंखे से रस्सी के सहारे लटकी हुई थी। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद शव को नीचे उतारकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया।
परिजनों ने बताया कि साधना पढ़ाई में होशियार थी और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही थी। वह परिवार में चार भाई-बहनों में दूसरे नंबर की थी और कभी भी डिप्रेशन या मानसिक तनाव की बात उसने नहीं बताई थी। साधना की अचानक मौत से पूरा परिवार गहरे सदमे में है। माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है और वे इस घटना को समझ पाने की स्थिति में नहीं हैं।
यह भी पढ़ें: इंदौर में एक युवक के शरीर में साथियों ने मजाक में भरी हवा, नसें फटने से हुई मौत
पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है, हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि साधना ने आत्महत्या जैसा कठोर कदम क्यों उठाया। प्रारंभिक जांच में किसी प्रकार का सुसाइड नोट भी नहीं मिला है।