इंदौर में एक युवक के शरीर में साथियों ने मजाक में भरी हवा, नसें फटने से हुई मौत
इंदौर के आजाद नगर इलाके में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां मजाक में युवक के शरीर में कम्प्रेशर से हवा भर दी गई, जिससे उसकी नसें फट गईं और मौत हो गई।

इंदौर| शहर के आजाद नगर इलाके में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां मजाक में युवक के शरीर में कम्प्रेशर से हवा भर दी गई, जिससे उसकी नसें फट गईं और मौत हो गई। मृतक की पहचान मोतीराम (30) के रूप में हुई है, जो तीन ईमली पालदा क्षेत्र में रहता था और मजदूरी करता था। रविवार सुबह एक व्यक्ति उसे गंभीर अवस्था में ई-रिक्शा से एमवाय अस्पताल छोड़कर फरार हो गया। मोतीराम के प्राइवेट पार्ट से खून बह रहा था। डॉक्टरों के पूछने पर साथ आया व्यक्ति फोन पर बात करते हुए बाहर निकला और फिर लौटकर नहीं आया। कुछ देर बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
संयोगितागंज पुलिस को घटना की सूचना दी गई, जिसके बाद मृतक की पहचान करवाई गई और जांच शुरू की गई। मोतीराम जगन्नाथ दाल मिल में काम करता था। पुलिस जब मिल पहुंची और मैनेजर से पूछताछ की तो उसने बताया कि सुबह मजाक में अन्य मजदूरों के साथ मिलकर उसके शरीर में कम्प्रेशर से हवा भर दी गई थी। घटना स्थल पर ग्रीन नेट लगे होने के कारण यह पूरी घटना सीसीटीवी में रिकॉर्ड नहीं हो सकी। हालांकि पुलिस ने डीवीआर जब्त कर लिया है और आरोपियों की तलाश कर रही है।
यह भी पढ़ें: भाजपा विधायक के बेटे की गुंडागर्दी, देवास माता मंदिर के पट नहीं खोलने पर पुजारी से की मारपीट
मृतक के भाई शेरू ने बताया कि सुबह 6:45 बजे आखिरी बार मोतीराम से बात हुई थी। एक घंटे बाद उसे कॉल आया कि मोतीराम का एक्सीडेंट हो गया है और वह अस्पताल में है, लेकिन जब वह पहुंचा तो मोतीराम की मौत हो चुकी थी। बताया गया है कि मजदूरों को काम पर लाने वाला और मोतीराम को अस्पताल में छोड़कर भागने वाला वही फैक्ट्री मैनेजर था, जिसे चार महीने पहले ही काम पर रखा गया था। सभी आरोपी दिहाड़ी मजदूर हैं, जिनकी जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।