भोपाल| शहर के हथाईखेड़ा डैम में रविवार शाम एक युवक की डूबने से मौत हो गई। युवक की पहचान 24 वर्षीय मनोज शमशेरिया के रूप में हुई है, जो पिपलानी स्थित चालिस क्वार्टर में अपने परिवार के साथ रहता था और नगर निगम में सफाईकर्मी के रूप में डेली वेज पर काम करता था।
परिजनों का आरोप है कि मनोज को उसके मोहल्ले के दोस्त रितिक शमशेरिया ने जबरदस्ती डैम पर ले जाकर तैरने को मजबूर किया। रितिक पर नशे का आदी होने का भी आरोप लगाया गया है। मृतक के बड़े भाई समीर के मुताबिक, रितिक पहले भी मनोज को गांजा पीने के लिए उकसाता था और परिजन उसे उससे दूर रहने की हिदायत देते थे।
बताया गया कि रविवार को रितिक ने दो बार घर आकर मनोज के बारे में पूछा और फिर सुलभ शौचालय से उसे अपने साथ हथाईखेड़ा डैम ले गया। वहां दोनों पहले मछली पकड़ते रहे, फिर गांजा पीने के बाद तालाब में तैरने उतर गए। समीर ने दावा किया कि वह भी तालाब के दूसरे किनारे मौजूद था और सारी घटना देख रहा था।
रास्ते में मनोज की सांसें फूलने लगीं और वह डूबने लगा, लेकिन रितिक उसे छोड़कर खुद तेजी से तैरकर किनारे पहुंचा और वहां से भाग गया। समीर जब तक डूबते हुए मनोज के पास पहुंचा, तब तक काफी देर हो चुकी थी। सूचना मिलने पर पुलिस और नगर निगम के गोताखोर मौके पर पहुंचे और शव को बाहर निकाला गया।
मनोज पांच भाई-बहनों में सबसे छोटा और घर का दुलारा था। पिता वृद्ध हैं और घर में ही रहते हैं, जबकि घर चलाने की जिम्मेदारी मनोज और उसके बड़े भाई पर थी। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कर परिजनों को सौंप दिया है और मामले में मर्ग कायम कर सभी संभावित पहलुओं की जांच शुरू कर दी है।