भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में भारतीय जनता पार्टी के एक नेता ने फांसी लगाकर आत्महत्या की कोशिश की। भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व मंडल महामंत्री जीत निशोदे ने गुरुवार को फांसी लगाकर आत्महत्या की कोशिश की। निशोदे का हाल ही में एक महिला के साथ अश्लील वीडियो सामने आया था। मंगलवार को हंगामा बढ़ा तो पार्टी ने जीत निशोदे को युवा मोर्चा के मंडल महामंत्री पद से हटा दिया था।
महिला के साथ आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने के कारण डिप्रेशन में आए जीत ने गुरुवार दोपहर फांसी लगाकर जान देने की कोशिश की। हालांकि, समय रहते परिजनों ने उसे फांसी के फंदे से उतारकर शाहपुरा के पुष्पांजलि अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
वायरल वीडियो में जीत निशोदे के साथ जो महिला है, उसने वीडियो जारी कर चार कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर आरोप लगाए हैं। महिला का कहना है कि कांग्रेस के कुछ लोगों ने मिलकर मेरे और मेरे होने वाले पति का निजी वीडियो को चोरी-छिपे बनाकर वायरल कर दिया। मेरे होने वाले पति भाजपा में हैं। राजनीति से जुड़े हैं। उन लोगों ने बदनाम करने के लिए ऐसा किया।
महिला की ओर से शाहपुरा थाने में जो एफआईआर दर्ज कराई गई है, उसमें जीतू को दोस्त बताया गया है। एफआईआर में महिला ने बताया कि मैं 25 साल की गृहिणी हूं और शाहपुरा थाना इलाके में रहती हूं। जीतू निशोदे मेरा दोस्त है। महिला ने कहा कि हम दोनों ने आपसी सहमति से मेरे घर में ही संबंध बनाए थे। इसका वीडियो चोरी-छिपे बनाकर किसी अज्ञात व्यक्ति ने वायरल कर दिया। जिसे मेरे परिजन और आस-पास के लोगों सहित अन्य ने देखा है, जिससे समाज में मेरी साख खराब हो गई है। पीड़िता की शिकायत पर शाहपुरा पुलिस ने धारा 77 बीएनएस 66 (e) 67,67 (a) आईटी एक्ट में दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।