नई दिल्ली/भोपाल। गुरुवार सुबह को लगभग तीन साल के लम्बे अंतराल के बाद बीजेपी की कार्यसमिति की बैठक शुरु हुई। लेकिन बीजेपी की इस अंदरूनी बैठक में भी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा कांग्रेस राग अलापना नहीं भूले। जेपी नड्डा ने कहा कि कांग्रेस पीएम मोदी की आलोचना करते करते देश की आलोचना करने लगती है। इसी वजह से हर जगह कांग्रेस का पतन रहा है।  



अपने इस आरोप को सिद्ध करने के लिए जेपी नड्डा ने कमल नाथ के हालिया बयान का सहारा लिया। नड्डा ने कमल नाथ के बयान ज़िक्र करते हुए कहा कि कमल नाथ ने ही कहा था कि भारत महान नहीं बदनाम है। कांग्रेस प्रधानमंत्री की आलोचना करते करते करते  देश की आलोचना पर उतारू हो जाती है। 



हालांकि कमल नाथ ने अपने बयान में कोरोना के काल में सरकारी लापरवाही का एक उदाहरण देते हुए कहा था कि कुप्रबंधन के कारण केवल देश के ही लोग  नहीं जूझ रहे हैं बल्कि विदेशों में रहने वाले भारतीय लोगों को भी कोरोना के इंडियन वैरिएंट के कारण भेदभाव का सामना करना पड़ रहा है। शूरु में कोरोना को इंडियन वैरिएंट बताने के लिए बीजेपी ने खूब कमल नाथ और कांग्रेस को घेरा। लेकिन जैसे ही खुद मोदी सरकार द्वारा कोर्ट में दायर हलफनामे में कोरोना को इंडियन वैरिएंट दर्शाए जाने की बात सामने आई, उसके बाद बीजेपी बैकफुट पर चली गई।  





बहरहाल बीजेपी की कार्यसमिति की बैठक में नड्डा ने बीजेपी की मध्यप्रदेश इकाई की प्रशंसा की। इसके साथ ही मध्यप्रदेश में बीजेपी को आगे बढ़ाने के मसले पर भी चर्चा की गई।  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जेपी नड्डा का धन्यवाद देते हुए कहा, ' कार्यसमिति की बैठक के शुभ अवसर पर मा.श्री जेपी नड्डा जी आपके प्रेरणादायी उद्बोधन व मार्गदर्शन से हमारे उत्साह में अभूतपूर्व वृद्धि व प्रदेश को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की प्रेरणा मिली है। आपके अमूल्य शब्दों व उत्साहवर्धन के लिए हृदय से आभार व्यक्त करता हूं।' 





बीजेपी की कार्यसमिति की बैठक में शिवराज सिंह चौहान, वीडी शर्मा, मध्यप्रदेश बीजेपी के प्रभारी मुरलीधर राव और सह संगठन मंत्री सुहास भगत के साथ साथ सांय नेता शामिल हुए। जबकि दिल्ली से बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया, नरेंद्र सिंह तोमर, धर्मेंद्र प्रधान कार्यसमिति की बैठक से जुड़े।