भोपाल। बीजेपी का ग्वालियर चम्बल क्षेत्र में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं व ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थकों को बीजेपी में शामिल कराने का तीन दिवसीय सदस्यता अभियान समाप्त हो गया है। बीजेपी पहले दिन से ही हज़ारों कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के बीजेपी में शामिल होने का दावा कर रही है। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने ट्वीट कर कहा है कि पिछले तीन दिनों में ग्वालियर चंबल क्षेत्र के 76 हज़ार से ज़्यादा कांग्रेसी अब भाजपाई हो गए हैं।



वीडी शर्मा ने अपने ट्वीटर अकॉउंट से कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के बीजेपी में शामिल होने का दावा पेश करते हुए बताया है कि कुल 76,731 ऐसे कांग्रेसी नेता हैं जिन्होंने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर ली है। शर्मा द्वारा पेश किए गए आंकड़ों के अनुसार ग्वालियर में 18,334, मुरैना में 24,989, गुना में 19,563 तो वहीं भिण्ड में 13,475 कांग्रेस के सदस्यों ने अब बीजेपी को अपना नया आशियाना बना लिया है।





कांग्रेस की कमल नाथ सरकार में मंत्री रहे भोपाल से विधायक पीसी शर्मा ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के इस दावे को फर्जी करार दिया है। पीसी शर्मा ने कहा है कि बीजेपी ने फर्जी तरीके से अपने ही सदस्यों को सदस्यता दिलाई है। कांग्रेस नेता शर्मा के अनुसार बीजेपी के इस अभियान में किसी कांग्रेसी कार्यकर्ता ने सदस्यता ग्रहण नहीं की है। पीसी शर्मा ने बीजेपी को चुनौती देते हुए कहा है कि अगर सच में कांग्रेस के एक भी कार्यकर्ता ने बीजेपी ज्वाइन की है, तो बीजेपी उनके नाम की लिस्ट जारी कर के दिखाए।   



Click: High Court: ग्वालियर में बीजेपी की जुटाई भीड़ पर कार्रवाई के निर्देश



मध्यप्रदेश में जल्द ही 27 सीटों पर निर्णायक उपचुनाव होने हैं। निर्णायक इसलिए क्योंकि उपचुनाव के परिणाम ही प्रदेश में सत्ता के सरताज की तस्वीर साफ करेंगे। उपचुनाव में सबसे ज़्यादा महत्वपूर्ण ग्वालियर चंबल क्षेत्र ही है जहाँ 16 सीटों पर चुनाव होने हैं। इसी कारण बीजेपी ने क्षेत्र में प्रभाव के लिए सदस्यता अभियान चलाया।