भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व दिग्गज कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। राज्यसभा सांसद ने ट्वीट कर इस बात की पुष्टि की है। उन्होंने पिछले कुछ दिनों में अपने संपर्क में आए लोगों से अपील की है कि वे खुद को आइसोलेट कर लें। बताया जा रहा है कि पिछले दो दिनों से सिंह सर्दी जुकाम से पीड़ित थे जिसके बाद कल उन्होंने RT-PCR टेस्टिंग करवाई थी।



दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर कहा, 'मेरी कोविड जाँच रिपोर्ट पॉज़िटिव आयी है। फ़िलहाल अपने दिल्ली निवास पर क्वारंटीन में हूँ। कृपया इस दौरान मेरे संपर्क में आए सभी लोग खुद को आइसोलेशन में रखकर अपनी सेहत से संबंधित सभी सतर्कता बरतें।'





कांग्रेस नेताओं और सिंह के समर्थकों ने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर कहा कि आपके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। कांग्रेस की छात्र संगठन एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन ट्वीट किया कि मैं आपके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।'



यह भी पढ़ें: इयरबड से लिया जा रहा था दिग्विजय सिंह का सैंपल, ऑक्सिजन, रेमडेसिविर इंजेक्शन, वैक्सीन के बाद अब RT-PCR किट की कमी



जानकारी के मुताबिक दिग्विजय सिंह पिछले दो तीन दिनों से सर्दी-जुकाम से ग्रसित थे। कल ही उन्होंने राजधानी दिल्ली में अपनी RT-PCR जांच कराई थी। इसके पहले बुधवार को उन्होंने निजी लैब टेक्नीशियन को जांच के लिए बुलाया था, लेकिन हैरान करने वाली बात यह है कि टेस्टिंग किट की किल्लत के कारण उसने इयरबड से कांग्रेस नेता का स्वैब लेने का प्रयास किया था। दिग्विजय सिंह ने इस बात की जानकारी प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखकर दी थी और तत्काल टेस्टिंग किट्स से लेकर ऑक्सीजन, रेमडेसीवीर इंजेक्शन, फैबिफ्लू 800 एमजी टैबलेट्स व अन्य आवश्यक मेडिकल वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित करने को कहा था।