भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने प्रदेश में कोरोना के संकट काल के बीच जनता के प्रति बीजेपी और उसके नेताओं की उदासीन रवैये को लेकर निशाना साधा है। वहीं जनता के सेवा में अपना दिन रात एक करने वाले कांग्रेस नेताओं की सराहना की है। कमल नाथ ने कहा है कि एक तरफ जहां कांग्रेस के नेता जनता की सेवा में बीस बीस घंटे लगे हुए हैं, वहीं दूसरी तरफ आज बीजेपी के नेता अपना मुंह छिपाए बैठे हुए हैं। 





कमल नाथ ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा, 'हमारे विधायक सेवा कार्य में लगे हुये हैं। हमारे विधायक इंदौर में 20-20 घंटे लगे हुये हैं। हमारे संजय शुक्ला समेत कई विधायक लगातार जनता के बीच सेवा कर रहे हैं।हमारे सभी लोग जुटकर जो हमसे और कांग्रेस पार्टी से बनता है वो मदद कर रहे हैं। बीजेपी के नेतागण आज मुँह छिपाये बैठे हैं।' 



यह भी पढ़ें : कोरोना से निपटने के लिए आगे आए कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा, विधायक निधि से दिए 10 लाख रुपए



दरअसल इंदौर में कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला जनता की मदद के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं। संजय शुक्ला ने अपना फोन नंबर तक सार्वजनिक तक हर जरूरतमंद व्यक्ति की मदद करने का आश्वासन दिया है। संजय शुक्ला खुद दिन रात एक कर लोगों की सेवा में लगे हुए हैं। वहीं राजधानी भोपाल में कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा ने भी अपनी विधायक निधि से दस लाख रुपए दिए हैं। ताकि पर्याप्त ऑक्सीजन, रेमडेसिविर इंजेक्शन और सैनिटाइजर की पर्याप्त व्यवस्था हो सके।