धार। मांडू में कांग्रेस के दो दिवसीय नव संकल्प शिविर में पार्टी ने 2028 के विधानसभा चुनावों की तैयारियों को लेकर अहम निर्णय लिए। कांग्रेस ने “मध्यप्रदेश में बदलाव” का नारा देते हुए हर विधानसभा सीट के सामाजिक, जातिगत और क्षेत्रीय समीकरणों पर मंथन किया। विधायकों के प्रशिक्षण शिविर में पार्टी ने अगले तीन साल का ब्लू प्रिंट तैयार किया गया है।
शिविर में निर्णय लिया गया है कि प्रदेश में कांग्रेस पार्टी एग्रेशन के साथ सियासत करेगी। राज्य में जनता से जुड़े मुद्दे कैसे उठाए जाएं, इसे लेकर रोड मैप बनाया गया है। विधायक दल ने मंथन के बाद संगठन को रिपोर्ट सौंपी है। कांग्रेस महंगाई, बेरोजगारी, ओबीसी आरक्षण, महिला अपराध, किसान, युवाओं, आदिवासियों को केंद्र में रखकर काम करेगी। संगठन सड़कों पर तो विधायक सदन में बीजेपी को घेरेंगे।
कांग्रेस विधायकों के बाद प्रदेश के पदाधिकारी और संगठन सृजन में चुनकर आने वाले जिला अध्यक्षों को भी बड़े पैमाने पर ट्रेनिंग दी जाएगी। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार ने कहा कि विधायकों ने आज ओपन मंच से अपनी बात रखी। विधायकों के प्रशिक्षण के बाद ड्राफ्ट तैयार होगा। ये ड्राफ्ट 2028 के लिए मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि 1991 में भी मांडू में प्रशिक्षण हुआ था फिर हमारी सरकार बनी थी। आज फिर हमने यहां प्रशिक्षण शिविर लगा है। 2028 में फिर हमारी सरकार बनेगी।
कांग्रेस के इस नव संकल्प शिविर में विधायकों को सोशल मीडिया, डिजिटल इंटेलिजेंस का पाठ भी पढ़ाया गया। फेसबुक, शार्ट वीडियो, इंस्टा, यूट्यूब, X की बारीकी सिखाई गई। आईटी सोशल मीडिया हेड सुप्रिया श्रीनेत ने विधायकों को ट्रेनिंग दी। उन्होंने कहा कि आज की राजनीति में डिजिटल उपस्थिति जरूरी है और हर विधायक जनता से जुड़े मुद्दों को सोशल प्लेटफॉर्म्स पर उठाएगा। कांग्रेस ने तय किया है कि पार्टी का डिजिटल सेल हर विधानसभा पर नजर रखेगा और जन मुद्दों से जुड़े कंटेंट को आगे बढ़ाएगा। साथ ही सोशल मीडिया पर भाजपा सरकार की विफलताओं को उजागर किया जाएगा।