भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के अधिक वर्षों तक न जीने वाले बयान पर कांग्रेस की ओर से प्रतिक्रिया आई है। मध्य प्रदेश कांग्रेस के मीडिया सलाहकार पीयूष बबेले ने कहा है कि अभी तो सीएम शिवराज को विपक्ष में सक्रिय भूमिका निभानी है। सीएम शिवराज ने बुधवार को एक कार्यक्रम में कहा है कि उनके जीवन में अधिक से अधिक से 10 से 15 वर्ष ही शेष हैं।





मध्य प्रदेश कांग्रेस के मीडिया सलाहकार पीयूष बबेले ने सीएम शिवराज के बयान का वीडियो अपने ट्विटर हैंडल पर साझा करते हुए कहा कि सीएम साहब जनता तो सिर्फ़ आपकी सत्ता का अंत करने वाली है। आप मृत्यु की बात क्यों कर रहे हैं? आप जुग जुग जियें और विपक्ष में सक्रिय भूमिका निभाएं। 



दरअसल सीएम शिवराज का यह  वीडियो बुधवार का है जब सीएम हाउस पर अतिथि शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरित किए जा रहे थे। इसी दौरान सीएम शिवराज ने अतिथि शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि अब तो मैं 64 साल का हो गया हूं। मृत्यु तो आनी ही है। मैं कितना ही जीऊंगा? अधिक से अधिक 10 से 15 साल जीऊंगा। लेकिन मेरे मन में यही रहता है कि अपने जीवन का एक-एक क्षण ऐसे जीऊं कि लोगों का जीवन संवर जाए। 



सीएम हाउस में वितरित किए गए नियुक्ति पत्र के कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हुए। उन्होंने कार्यक्रम को वर्चुअली संबोधित किया और चयनित शिक्षकों को अपने भीतर के विद्यार्थी को हमेशा ज़िंदा रखने की सलाह दी। प्रधानमंत्री ने कहा कि नई शिक्षा नीति को प्रभावी रूप से लागू करने में शिक्षकों की भूमिका अहम है। 



प्रधानमंत्री मोदी हाल ही में भोपाल के एकदिवसीय दौरे पर आए थे। 1 अप्रैल को उन्होंने वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई थी। अब वह 24 अप्रैल को एक बार फिर मध्य प्रदेश आने वाले हैं, जहां वह रीवा में पंचायती राज दिवस के अवसर पर एक कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। हालांकि प्रधानमंत्री का यह कार्यक्रम पहले भोपाल में प्रस्तावित था लेकिन विंध्य क्षेत्र में बीजेपी के पिछड़ने की आशंकाओं के बीच प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को भोपाल से रीवा शिफ्ट कर दिया गया है। प्रदेश में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं।