भोपाल। मध्य प्रदेश की सभी 29 सीटों पर लोकसभा चुनाव संपन्न हो चुके हैं। चुनाव के बाद मतदाता जहां 4 जून का इंतजार कर रहे हैं वहीं सियासी गलियारों में समीक्षा बैठकों का दौर जारी है। इसी क्रम में सोमवार को कांग्रेस ने अहम बैठक बुलाई है। इस बैठक में सभी लोकसभा प्रत्याशियों को बुलाया गया है।
जानकारी के मुताबिक लोकसभा चुनावों के दौरान आई परेशानियों, चुनौतियों को लेकर प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी व प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह ने यह बैठक बुलाई है। जितेंद्र सिंह यहां लोकसभा चुनाव के बाद की स्थितियों को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के साथ अहम मुद्दों पर चर्चा करेंगे। साथ ही चुनावों के दौरान कांग्रेस के सामने आई चुनौतियों को लेकर पार्टी नेताओं से फीडबैक लेंगे।
प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष और संगठन प्रभारी राजीव सिंह ने बताया कि 20 मई को सुबह 10.45 बजे प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में प्रदेश के सभी वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं एवं लोकसभा चुनाव के प्रत्याशियों की संयुक्त बैठक रखी गई है। बैठक में लोकसभा चुनावों के अनुभवों की समीक्षा करेंगे।
पार्टी सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में खजुराहो और इंदौर की उन परिस्थितियों को लेकर भी चर्चा होगी जिसके कारण कांग्रेस इन दोनों सीटों पर प्रत्याशी विहीन होकर चुनाव से ही बाहर हो गई थी। साथ ही आगे आने वाले विधानसभा चुनावों और संगठन की मजबूती को लेकर भी चर्चा होगी।