भोपाल। मध्य प्रदेश की सभी 29 लोकसभा सीटों पर चुनाव संपन्न हो चुके हैं। चुनाव के बाद प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने पीसीसी मुख्यालय में प्रेस वार्ता को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने दावा किया कि राज्य में कांग्रेस पार्टी डबल डिजिट में लोकसभा सीटें जीतेगी। पटवारी ने प्रदेश में बढ़ते क्राइम को लेकर सीएम मोहन यादव से इस्तीफे की भी मांग की।

प्रेस को संबोधित करते हुए पटवारी ने कहा कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव जी का राज 3 सी पर चल रहा है कर्ज, क्राइम और करप्शन। मैंने पिछले 3 महीने में मुख्यमंत्री को पांच पत्र लिखे और उनसे कानून व्यवस्था संभालने का आग्रह किया, गृहमंत्री समेत सारे पद उनके अधीन हैं परंतु क्या उन्होंने कानून व्यवस्था को लेकर आज तक भी कोई समीक्षा बैठक ली है? मध्य प्रदेश में लगातार अपराध बढ़ता जा रहा है, डाटा के अनुसार पिछले 3 महीने में मध्य प्रदेश में अपराध सबसे ज्यादा बढ़ा है परंतु गृहमंत्री मोहन यादव के पास क्राइम रोकने की कोई योजना नहीं है। उल्टा क्राइम के खिलाफ आवाज उठाने पर वह विपक्ष के नेताओं पर एफआईआर करा देते हैं। उनके गृह क्षेत्र उज्जैन में तेरह वीभत्स घटनाएं हुई, मध्य प्रदेश में 8 साल की बेटी के साथ दुराचार हुआ, उज्जैन में ही अप्राकृतिक कृत्य हुआ परंतु बुलडोजर कहीं दिखाई नहीं दिया, आए दिन माफिया मध्य प्रदेश के कर्मचारियों को, अफसरों को कुचल रहे हैं परंतु मोहन यादव जी कोई एक्शन नहीं ले रहे। मोहन यादव जी से अगर कुर्सी नहीं संभल रही तो गृहमंत्री एवं मुख्यमंत्री का पद छोड़ दें।

पटवारी ने आगे कहा कि चार चरणों के चुनाव पूरे हो चुके है और भाजपा का अबकी बार  400 पार का नारा धूमिल होता जा रहा है। मध्य प्रदेश में भाजपा का 29 में से 29 का नारा भी फलीभूत होता नजर नहीं आ रहा। चौथा चरण आते-आते भाजपाई 400 पार के नारे को बोलने में झिझक महसूस कर रहे क्योंकि हर बूथ पर भारतीय जनता पार्टी का 370 वोट बढ़ाने का फार्मूला फेल हो गया और हर चरण में वोट प्रतिशत कम हुआ है इससे भाजपा का कार्यकर्ता निराश है। 

पटवारी ने कहा कि सबने अपने-अपने आंकलन किए लेकिन मैं एक बात स्पष्ट रूप से कह देना कहना चाहता हूं कि चुनाव के परिणाम आश्चर्यचकित करने वाले होंगे एवं कांग्रेस पार्टी मध्य प्रदेश में डबल डिजिट में लोकसभा की सीटें जीतेगी। उन्होंने आगामी कार्ययोजना को लेकर कहा कि चुनाव के बाद अब संगठन एवं विचारधारा पर कांग्रेस पार्टी काम करेगी।

पटवारी ने कहा कि भाजपा सरकार के 10 साल केंद्र में, 20 साल मध्य प्रदेश में एवं आजादी के 75 साल होने के बाद इस देश में नैरेटिव आखिर  क्या बना है? एक तरफ नरेंद्र मोदी का 140 करोड़ लोगों के परिवार होने का दावा और दूसरी तरफ हर चरण के बाद स्तरहीन भाषा, हमने 5 न्याय और 25 गारंटी की बात कही तो इन्हें मंगलसूत्र याद आ गया, झूठ बोला गया कि कांग्रेस मंगलसूत्र छीन लेगी, फिर इसके बाद धर्म के आधार पर आरक्षण का झूठ बोला गया। कांग्रेस पार्टी अनुसूचित जाति, जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग आरक्षण के प्रति प्रतिबद्ध है। अब वे अडानी और अंबानी का नाम लेकर कह रहे हैं कि वे काला धन टेंपो में भरके भेज रहे भेज रहे। अभी एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि मैं हिंदू-मुसलमान नही करता। सच ही है कि झूठ और मोदीजी का चोली दामन का साथ है। 

पटवारी ने कहा कि लगातार कांग्रेस के न्याय पत्र की आलोचना करते-करते मोदी जी स्वयं के वचन पत्र के एक भी वचन का जिक्र करना भूल गए। इसका असर उनके नीचे के बूथ के कार्यकर्ता तक पर हुआ है। पटवारी ने कहा कि मुख्यमंत्री मोहन यादव ने फोकट का अनाज वाला बयान देकर मध्य प्रदेश के आदिवासियों का अपमान किया है। यहां का आदिवासी फोकट का अनाज नहीं खाता वह इस धरा का मालिक है। दूसरी तरफ पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने बंगाल में जाकर कहा है कि मध्य प्रदेश में हम ₹3000 बहनों को देने वाले हैं जबकि विदिशा में उनके हलक से 3000 वाली बात नहीं निकलती, मध्य प्रदेश के किसी और इलाके में 3000 की बात नहीं निकलती। मोदी जी ने 2700 का गेंहू का दाम, 3100 धान का दाम, 450 में सिलेंडर एवं बहनों को 3000 रुपए की बात कही थी, चीन के माल की गारंटी जैसी मोदी गारंटी यह साबित हो गया।