जबलपुर में कोरोना से 3 महीने की बच्ची की मौत हो गई। लापरवाही का आलम ये रहा कि कोरोना से मौत के बावजूद बच्ची के अंतिम संस्कार में प्रशासन की ओर से कोई नहीं पहुंचा। जबलपुर की मोक्ष संस्था के सहयोग से सूपाताल कब्रिस्तान में बच्ची को सुपुर्दे खाक किया गया। जबकि प्रशासनिक अधिकारियों को शव के अंतिम संस्कार की जानकारी दी गई थी, बावजूद इसके कोई नहीं आया। मृतक बच्ची के माता-पिता, भाई, बहन को एहतियातन जबलपुर के सुखसागर मेडिकल कॉलेज अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है। उनके सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं।

मृत बालिका के पिता का नाम अकील अहमद ने बच्ची को बुखार आने पर एल्गिन अस्पताल में दिखाया था। जहां से उसे जिला अस्पताल विक्टोरिया रेफर कर दिया गया था। तबीयत बिगड़ने पर मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया था। बच्ची के परिजन और उनके संपर्क में आए लोगों के साथ इलाज करने वाले डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ को होम क्वारेंटाइन में रखने के निर्देश दिए गए हैं। बच्ची में कोरोना संक्रमण के कारण पता लगाने में स्वास्थ्य अमला जुटा है।