मंडला। मंडला जिले के नैनपुर क्षेत्र में शुक्रवार को किसानों ने निवारी गांव में पराली जलाने पर कार्रवाई से राहत की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। भारत कृषक समाज के बैनर तले आयोजित इस आंदोलन में 300 से अधिक किसानों ट्रैक्टर रैली निकाली और एसडीएम आशुतोष महादेव ठाकुर के पास पहुंचे और इस संबंध में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नाम ज्ञापन सौंपा।

यह भी पढ़ें:भोपाल में रेप पीड़िता पर एसिड अटैक, एक्स बॉयफ्रेंड पर ही लगाया था रेप का आरोप

किसानों का कहना है कि प्रशासन द्वारा फसल अवशेष प्रबंधन के लिए न तो किसी प्रकार के सरकारी यंत्र उपलब्ध कराए गए हैं और न ही कोई वित्तीय सहायता दी गई है। उनका तर्क है कि जब तक पराली प्रबंधन के पर्याप्त साधन उपलब्ध नहीं कराए जाते तब तक पराली जलाने पर कानूनी कार्रवाई का आदेश अनुचित है। किसानों ने मांग की है कि फसल अवशेष प्रबंधन यंत्रों को कस्टम हायरिंग केंद्रों के माध्यम से किसानों को सुलभ कराया जाए ताकि वे बिना नुकसान के खेतों की सफाई कर सकें।

यह भी पढ़ें:ग्वालियर में पेड़ से लटका मिला किसान का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

प्रदर्शन के दौरान किसानों ने क्षेत्र की जर्जर सड़कों का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायतों के अंतर्गत खेतों तक पहुंचने वाले गोहा मार्गों की स्थिति बेहद खराब है। जिसकी वजह से कृषि कार्य प्रभावित हो रहे हैं। किसानों ने प्रशासन से सभी ग्रामों में गोहा निर्माण और मरम्मत कार्य कराने की मांग की। एसडीएम आशुतोष महादेव ठाकुर ने किसानों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और उनके ज्ञापन को उच्च अधिकारियों तक पहुंचाने तथा समाधान के लिए पहल करने का आश्वासन दिया।

यह भी पढ़ें:MP: भोपाल में तेज रफ्तार कार पलटी, 11वीं के छात्र की मौत, 6 लोग गंभीर रूप से घायल