भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर कहा है कि कोरोना से मृत्यु होने पर मृतक के परिवार को 5 लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान करे।

सिंह ने अपने पत्र में लिखा है कि प्रदेश में कोरोना महामारी के कारण उत्पन्न स्थितियों से गरीब और मध्यम वर्ग अत्यंत परेशान है। जहाँ गरीब मजदूरों को मजदूरी नहीं मिलने से गंभीर आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है वहीं मध्यम वर्ग के लोगों के छोटे-मोटे व्यवसाय बंद हो जाने अथवा उनके पास काम नही होने के कारण वे भी गहरे आर्थिक संकट से गुजर रहे है। ऐसे परिवार में किसी सदस्य की कोरोना संकमण के कारण मृत्यु हो जाने पर उनके पूरे परिवार को आइसोलेट कर दिया जाता है एवं संक्रमण के डर से उनके करीबी लोग और रिश्तेदार भी उनकी मदद करने की स्थिति में नही होते है। परिवार के सदस्य की मृत्यु के कारण उत्पन्न पीड़ा और आर्थिक तंगी के साथ-साथ बुरे समय में अपनों के द्वारा उनसे दूरी बनाये रखने या उपेक्षा करने के कारण ऐसे परिवारों के पूरी तरह नष्ट हो जाने की प्रबल आशंका है। ऐसे परिवारों को निराशा से बाहर लाकर उनमें पुनः भरोसा पैदा करने के लिये उन्हे शासन द्वारा तत्काल 5 लाख रूपये की आर्थिक सहायता देनी चाहिये।