भोपाल। मध्य प्रदेश में मानसूनी बारिश का दौर जारी है। भारी बारिश के कारण राज्यभर में नदी-नाले उफान पर हैं। गुरुवार को... प्रदेश के 12 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। कुछ जिलों में लगातार पानी गिरने से स्कूलों की छुट्टी कर दी गई है। विभिन्न बांधों के जलस्तर में तेजी से उछाल आ रहा है। कई तालाबों का वाटर लेवल बढ़ा है। जिसने परिजन के साथ बच्चों की भी आफत बढ़ा दी है। बच्चों को घर पर ही रहना पड़ रहा है।
पीथमपुर में तीन मंजिला मकान की निर्माणाधीन दीवार गिर गया। हादसे में 2 माह की बच्ची की जान चली गई जबकि पिता घायल है। डिंडौरी में अति ज्यादा बारिश का दौर है। जिसके कारण कलेक्टर नेहा मारव्या ने स्कूलों में अवकाश घोषित किया हैं। मऊगंज के भी सभी स्कूलों में छुट्टी हैं। हरदा की मटकुली नदी में एक पुलिसकर्मी की कार तेज बहाव में चली गई। पुलिया में पानी होने के बाद भी अपनी कार निकाल रहे थे और फिर बाद में कार से कूदकर जान बचाई। वहीं चित्रकूट में गुप्त गोदावरी गुफा में भारी जलभराव हो गया। पर्यटकों के लिए इसे तत्काल बंद किया गया।
यह भी पढें: नरसिंहपुर में बदमाशों ने दो युवकों को निर्वस्त्र कर पीटा, वीडियो वायरल होने के बाद भी नहीं हुई गिरफ्तारी
मौसम विभाग ने आज गुरुवार को ग्वालियर, शिवपुरी, मुरैना, भिंड, श्योपुर, दतिया, अशोक नगर, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना और सतना में भारी बारिश का अनुमान जताया है। वहीं भोपाल में सुबह से तेज पानी गिरना जारी है। यहां आधा इंच से ज्यादा पानी गिरा। पिछले 24 घंटे में सीधी में 3.1 इंच बारिश हुई जबकि रीवा में 2.2, नर्मदापुरम में 1.9, जबलपुर में 1.4, उमरिया में 1.3, ग्वालियर में 1.1 और पचमढ़ी में 1 इंच बरसात हुई।