नरसिंहपुर में बदमाशों ने दो युवकों को निर्वस्त्र कर पीटा, वीडियो वायरल होने के बाद भी नहीं हुई गिरफ्तारी
नरसिंहपुर से मंगलवार रात शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। दरअसल, मंगलवार को नरसिंहपुर में दो युवकों को निर्वस्त्र कर पिटाई की गई। यह घटना ग्राम बगासपुर की है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। स्थानीय पुलिस ने पीड़ित युवकों की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज की है।

नरसिंहपुर। जिले से मंगलवार रात शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। दरअसल, मंगलवार को नरसिंहपुर में दो युवकों को निर्वस्त्र कर पिटाई की गई। यह घटना ग्राम बगासपुर की है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। स्थानीय पुलिस ने पीड़ित युवकों की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज की है। और आगे की जांच में जुट गई है। लेकिन, किसी भी आरोपी तक नहीं पहुंच पाईं है।
बगासपुर गांव निवासी पीड़ित युवक ने आरोप लगाया कि उनके दोस्त विष्णु मेहरा और अन्नू विश्वकर्मा ने झगड़े की झूठी बात कहकर बुलाया था। वहां पहुंचते ही तीनों युवकों ने उसके साथ गाली देकर से बात की। और फिर उसे बेरहमी से पीटना शुरू किया। बीच-बचीव करने आएं उनके एक दोस्त की भी बुरी तरह पिटाई की। इस दौरान उसे प्राइवेट पार्ट में गंभीर चोट आई है। पीड़ित ने इसकी शिकायत गोटेगांव पुलिस थाने में की है।
यह भी पढ़ें: MP के 18 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, डिंडौरी में उफान पर नदी-नाले, कई गांवों का संपर्क टूटा
गोटेगांव थाने एएसपी संदीप भुरिया ने बताया कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो सामने संज्ञान में आया है। जिसमें एक युवक को निर्वस्त्र कर पीटा गया। जिसकी थाने में तीनों युवकों के खिलाफ केस दर्ज किया गया। वहीं पीड़ित ने अपनी लिखित शिकायत में बताया कि फोन आने के अनुसार मैं वहां पहुंचा तो मुझे कोई नहीं मिला। फिर मुझे आमिर खान, जैद और शहजाद दिखें। जिसके बाद आमिर ने मुझे राइजर पाइप से तो शहजाद, जैद ने लात-मुक्के मारे।
पीड़ित ने आगे बताया कि घटना की जानकारी मैंने अपने एक दोस्त सचिन पटेल को कॉल पर दी। जब वो आया तो उसे भी आमिर ने राइजर पाइप से मारा था। जिससे उसके दाहिने पंजे के पास चोट आईं हैं। और मुझे पीठ सहित दोनों हाथों में चोटें लगी। वहीं घटना के चश्मदीद गवाह के रूप में पीड़ित ने हेमंत चौधरी और अजय मेहरा का नाम दिया। लेकिन, अब तक किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है।