इंदौर। मध्य प्रदेश में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बड़ी कार्रवाई की है। दरअसल ईडी ने यहां घोटाले का खुलासा किया है। इन्दौर सब जोनल ऑफिस ने यहां के बड़े व्यापारी कमल राठौर को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि कमल का नाम सरकारी फंड घोटाले में सामने आया है। जिसमें ब्लॉक शिक्षा अधिकारी (बीइओ) कार्यालय, काठिवाड़ा, अलीराजपुर से करोड़ों में हेराफेरी की गई।
पुलिस के पास दर्ज FIR में अप्रैल 2018 से जुलाई 2023 के बीच बीइओ ऑफिस से 20.36 करोड़ रुपये के संदिग्ध और फर्जी भुगतान का मामला दर्ज था। ईडी की जांच में पता चला कि कुल 20 करोड़ 47 लाख रुपये की हेराफेरी की गई। इसमें वेतन, जीआईएस, पेंशन और छात्रवृत्ति जैसे कई मामलों में फर्जी बिल लगाया गया था। पैसों को निकालने के लिए आईएफएमएस से छेड़छाड़ की गई थीं । उसके बाद फिर यह रकम अलग-अलग निजी बैंक खातों में ट्रांसफर की गई।
यह भी पढ़ें: भोपाल: रक्षाबंधन पर आज सिटी बसों में मुफ्त यात्रा कर सकेंगी महिलाएं, रात 9 बजे तक उठा सकेंगी लाभ
इन्दौर की ईडी विंग ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर इस पूरी कार्रवाई की जानकारी शेयर की है। प्रवर्तन निदेशालय की जांच में खुलासा हुआ कि कमल राठौर ने अकेले करीब 14.5 करोड़ रुपये की रकम हड़प ली थीं। यह पैसा 57 बैंक खातों के जरिए घुमाया गया। जो उनके परिवार, दोस्तों और रिश्तेदारों के नाम पर थे। पहले इस केस में पीएमएलए की धारा 17 के तहत सर्च और सीजर की कार्रवाई की गई। हालांकि, विभाग अभी भी लगातार इस मामले में जरूरी जांच कर रहा है। जिससे सबूत मिल सके और आरोपियों के खिलाफ एक्शन लिया जा सके।