भोपाल। शिवसेना (UBT) के सांसद संजय राउत के खिलाफ मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एफआईआर दर्ज की गई है। भोपाल की क्राइम ब्रांच पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज की है, जिसमें राउत ने कहा था कि मध्य प्रदेश में लाड़ली बहना योजना बंद हो गई है।
राउत ने 7 अक्टूबर को मुंबई में मध्य प्रदेश में लाड़ली बहन योजना के बंद होने को लेकर बयान दिया था। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर एक पोस्ट कर लिखा भी था कि मध्य प्रदेश में लाड़ली बहना योजना बंद हो गई है और महाराष्ट्र में भी बंद हो जाएगी। इसके बाद भोपाल में भाजपा महिला मोर्चा की नेता सुषमा चौहान ने बुधवार को क्राइम ब्रांच के एसीपी मुख्तार कुरैशी से शिकायत की थी।
संजय राउत ने मीडिया से चर्चा में कहा था कि ये योजना पूरे देश में कहीं भी सफल नहीं हैं। ये पूरा राजनैतिक खेल है। आप मप्र जाकर देखिए योजना शुरू है या नहीं। वहां के वित्त सचिव का आदेश क्या है। ये बहुत ही इनवैलिड योजना है, जो फलदायी नहीं होगी। पूरी अर्थव्यवस्था चरमरा जाएगी।
संजय राउत ने महाराष्ट्र सरकार को घेरते हुए कहा कि आज ठेकेदारों का आंदोलन चल रहा है। काम करवा लिया कमीशन 40%, 20% लिया। उनका भुगतान नहीं हो रहा है। वो सभी ठेकेदार मंत्रालय में आंदोलन करने वाले हैं। ये लाड़ली बहन योजना और एक महीना चलाएंगे, बाद में बंद कर देंगे। दीवाली के समय हमारे सरकारी कर्मचारी, पुलिस, टीचर्स का वेतन नहीं होगा। ये सब लाड़ली बहन योजना के चक्कर में हो रहा है।
राउत के बयान पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पलटवार करते हुए इस बयान को महाराष्ट्र के वोटर्स को बरगलाने वाला बताया है। यादव ने कहा कि जबसे हमने लाड़ली बहना योजना शुरू की है, लगातार हर महीने, निश्चित समय पर प्रदेश की 1 करोड़ 29 लाख बहनों को पैसे देने का काम किया है।कोई ऐसा महीना नहीं जा रहा है, जिसमें यह राशि नहीं डाली गई है। लेकिन, हार के डर से शिवसेना (UBT) के लोग महाराष्ट्र के चुनाव में मतदाताओं को बरगलाने का प्रयास कर रहे हैं।