भोपाल। मध्य प्रदेश के सहकारी डेयरी ब्रांड सांची को लेकर एक बार फिर राज्य की सियासत गरमा गई है। कांग्रेस के राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने आरोप लगाया है कि गुजरात की कंपनी अमूल इसे टेक ओवर कर रही है। तन्खा ने कहा कि यह गुजरात की कंपनी के सामने घुटने टेकने जैसा है और वह इसके विरुद्ध कोर्ट भी जा सकते हैं।

विवेक तन्खा ने बुधवार को एक बयान जारी कर कहा कि मप्र का मिल्क प्रॉडक्ट्स का विश्वसनीय ब्रांड साँची को गुजरात का प्रसिद्ध ब्रांड अमूल, पीछे के दरवाज़े से टेक ओवर कर रहा है। कर्नाटक के नंदिनी के साथ भी यह प्रयास हुआ था। मप्र सरकार चाहे घुटने टेक दे, मगर एमपी की 7.5 करोड़ जनता, जिसके लिये साँची घर घर का ब्रांड है विरोध करेगी।

बता दें कि मध्य प्रदेश के डेयरी ब्रांड सांची का संचालन और प्रबंधन अब अगले 5 साल तक केंद्र सरकार का उपक्रम नेशनल डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड (NDDB) करेगा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंगलवार को NDDB अधिकारियों के साथ बैठक में इसपर मुहर लगा दी। इतना ही नहीं एनडीडीबी के इस प्रस्ताव का विरोध करने पर पशुपालन एवं डेयरी विभाग के प्रमुख सचिव गुलशन बामरा को देर रात हटा दिया गया। ऐसे में अब विपक्ष का आरोप है कि यह पूरा खेल अमूल को फायदा दिलाने के लिए रचा गया है।