अनूपपुर| मध्‍य प्रदेश के अनूपपुर जिले में सोमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे ने कई परिवारों की खुशियां छीन लीं। रामनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत झिरिया टोला से बेलिया जा रही एक तेज रफतार स्‍कॉर्पियो ने रास्‍ते में एक बाइक को जोरदार टक्‍कर मार दी। टक्‍कर लगते ही बाइक सवार सड़क पर गिर पड़ा और मौके पर अफरा-तफरी मच गई। हादसे से घबराए स्‍कॉर्पियो चालक ने वाहन तेजी से आगे बढ़ाया, लेकिन नेशनल हाईवे 43 पर झिरिया टोला और बेलिया के बीच गाड़ी अचानक अनियंत्रित हो गई। 

वाहन बेकाबू होकर सड़क किनारे बने एक मकान में जा घुसा और पलट गया। टक्‍कर और पलटने की घटना इतनी भयावह थी कि स्‍कॉर्पियो चालक समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल लोगों को तुरंत अस्‍पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान दोनों ने दम तोड़ दिया। इस तरह, इस भीषण हादसे में कुल पांच लोगों की जान चली गई। घटना में जान गवाने वाले मृतक बेलिया गावं के रहने वाले बताए जा रहे हैं। 

इस घटना में तीन अन्‍य लोग भी गंभीार रूप से घायल हुए हैं, जिन्‍हें कोतमा सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। हादसे की खबर मिलते ही रामनगर और बिजुरी पुलिस मौके पर पहुंची और स्‍थिति को संभालने में जुट गई। इस घटना में मृतकों के परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल हो गया है। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है।