इंदौर। कोरोना वायरस के प्रकोप के बीच इंदौर शहर के वासियों और व्यापारियों को जल्द ही लॉक डाउन से राहत मिल सकती है। संभवतः कल से शहर के बाज़ार खोले जा सकते हैं।इसके लिए जन प्रतिनिधियों के साथ प्रशासन ने बैठक की है। 



स्थानीय सांसद व बीजेपी नेता शंकर लालवानी ने उम्मीद जताई है कि जिला प्रशासन कल से शहर के सभी बाजार खोलने की अनुमति दे सकता है। हालांकि अभी प्रशासन की ओर से आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।





इंदौर सांसद शंकर लालवानी ने आज दोपहर ट्विटर पर इंदौर निवासियों के नाम अपना एक वीडियो संदेश साझा करते हुए बताया कि इंदौर शहर के लोगों ने राखी तक खोले गए दुकानों के दौरान जिला प्रशासन के दिशा निर्देशों का पालन बहुत ही अच्छे ढंग से किया। इसलिए हमने जिला प्रशासन से कल से शहर के दुकानों को खोले रखने की अनुमति देने का अनुरोध किया है।



सांसद ने शहर के लोगों से कोरोना के खतरे को दृष्टिगत रखते हए किसी भी प्रकार की लापरवाही बरतने से बचने के लिए कहा है। लालवानी ने कहा कि ' अभी कोरोना नहीं गया, इसलिए ज़रूरी है कि हम सब उन सावधानियों का ध्यान रखें जो इसके लिए आवश्यक है।'