भोपाल। पूर्व नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्धन सिंह अपने जन्मदिन पर भावी मुख्यमंत्री बताते हुए लगाए गए होर्डिंग्‍स को बीजेपी का षड्यंत्र बताया है। उन्होंने पुलिस उपमहानिरीक्षक को पत्र लिखकर अपनी राजनीतिक निष्ठा धूमिल करने के लिए आरोपियों पर एफआईआर दर्ज कर करवाई करने की मांग की है। इस मामले पर जयवर्द्धन सिंह के पिता और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा है कि बीजेपी छिप कर हमला करती है। 40 सालों से मेरे और कमलनाथ के बीच में ग़लतफ़हमी पैदा करने का प्रयास किए जा रहे हैं।



कांग्रेस नेता जयवर्धन सिंह के जन्‍मदिन पर उन्‍हें भावी मुख्‍यमंत्री बताते हुए लगाए गए पोस्‍टर्स को बीजेपी नेताओं ने ट्वीट किए थे। बीजेपी ने इसे कांग्रेस के दो वरिष्‍ठ नेताओं कमलनाथ और दिग्विजय सिंह के बीच विवाद के रूप में प्रचारित किया। बीजेपी नेताओं के ट्वीट के जवाब में कांग्रेस विधायक जयवर्द्धन सिंह ने ट्वीट कर कहा कि ये पोस्टर कांग्रेस ने नहीं भाजपा के लोगों ने लगाया है। कमल नाथ इस प्रदेश के मुख्य मंत्री थे और 3 महीने बाद वापस बनेंगे। अभी सत्ता के लालच का युद्ध जो भाजपा में चल रहा है उससे ध्यान भटकाने का प्रयास है। इस षड्यंत्र के ख़िलाफ़ मैं FIR दर्ज करवा रहा हूँ। एक अन्‍य ट्वीट में जयवर्द्धन ने लिखा कि षड्यंत्र रचने वाले मेरे तथाकथित शुभचिंतकों को यही कहना चाहूँगा... ज़मीर अभी जिंदा है!





विधायक जयवर्धन ने पुलिस उपमहानिरीक्षक को पत्र लिखकर मामले की जांच करने की मांग की है। पत्र में उन्होंने लिखा है कि, 'भोपाल के कुछ स्थानों पर शरारती तत्वों ने मेरे नाम का उल्लेख कर फ्लेक्स लगाया और मेरी राजनीतिक निष्ठा धूमिल करने का कुटिल प्रयास किया है। इस फ्लेक्स में मुझे जन्मदिन के बहाने 'भावी मुख्यमंत्री’ बताया है। यह एक आपराधिक घटना है जो मेरी प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाने वाला है। उक्त हॉर्डिंग्स लगाने के पहले नगर-निगम से स्वीकृति ली गयी थी या नहीं इसकी भी जांच किए जाएं साथ ही उन जगहों पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज निकाले जाएं ताकि इस षड्यंत्र में शामिल लोगों के नाम सामने आएं। उन्होंने सिंधिया समर्थक कृष्णा घाडगे को षड्यंत्रकारी बताते हुए उनसे पूछताछ करने की भी मांग की है।





छिपकर वार करती है बीजेपी



मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने बीजेपी पर छुपकर वार करने का आरोप लगाया है।





कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर कहा, 'भाजपा व संघ सामने से लड़ाई नहीं लड़ती। हमेशा छुप कर वार करती है। सामने से लड़ाई लड़ने के लिए साहस होना चाहिए। मैं उनके इस कृत्य की निंदा करता हूँ। पिछले 40 सालों से मेरे और कमलनाथ जी के बीच में ग़लतफ़हमी पैदा करने का प्रयास लोग करते आ रहे हैं लेकिन वे ना सफल हुए ना वे होंगे।