मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि बीजेपी की तरफ से कांग्रेस के कई विधायकों को दल-बदल के लिए मोटी रकम के ऑफर दिए जा रहे हैं। मीडिया से बातचीत में कमलनाथ ने दावा किया कि उनके पास कई कांग्रेस विधायकों के फोन आ रहे हैं, जो बता रहे हैं कि बीजेपी उन्हें प्रलोभन दे रही है। पैसे का ऑफर दे रही है। एडवांस देने की बात कर रही है।

कमलनाथ ने आरोप लगाया कि बीजेपी की हरकतों और नीतियों के कारण मध्य प्रदेश पूरे देश में कलंकित हो रहा है। जब एक गांव का साधारण व्यक्ति समझ रहा है कि किस कारण से हमारे प्रदेश में उपचुनाव हो रहे हैं, तो क्या देश की जनता इस सच्चाई को नहीं समझती है? तीन तारीख को प्रदेश की जनता तय करेगी कि वह प्रदेश का कैसा भविष्य चाहती हैं। कमल नाथ ने कहा कि चाहता तो मैं भी सौदेबाजी कर सकता था। लेकिन मुझे प्रदेश को कलंकित नहीं करना। बीजेपी को जितनी सौदेबाजी की राजनीति करना हो करें, जितना प्रलोभन देना हो दे। हम सौदेबाज़ी से दूर रहेंगे।

कमल नाथ मानसिक तौर पर दरिद्र: विजयवर्गीय 

उधर बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कमल नाथ के आरोपों पर पलटवार करते करते पूर्व मुख्यमंत्री के विरूद्ध विवादित टिप्पणी कर डाली। विजयवर्गीय ने कमल नाथ को मानसिक तौर पर दरिद्र बता दिया। विजयवर्गीय ने कहा कि कमल नाथ के पास भले ही करोड़ों रुपए की संपत्ति हो लेकिन वे मानसिक तौर पर दरिद्र हैं। विजयवर्गीय ने कमल नाथ के आइटम वाले बयान पर भी निशाना साधा। विजयवर्गीय ने कहा जो व्यक्ति मानसिक तौर पर दरिद्र होता है उसकी दरिद्रता शब्दों में साफ झलकती है।