खंडवा जिला न्यायालय में कोविड 19 ने दस्तक दे दी है। यहां पर जज और उनकी पत्नी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। दो दिन पहले कोरोना पॉजिटिव मिले दंपती का इलाज भोपाल के एम्स में चल रहा है। ऐसे में हाइकोर्ट रजिस्ट्रार ने आगामी आदेश तक खंडवा जिला कोर्ट बन्द रखने का आदेश जारी किया है। मंगलवार से खंडवा सीजेएम और जेएमएफसी न्यायालय का जूरिडिक्शन हरसूद रहेगा। जबकि सेशन कोर्ट का जुरीडिक्शन बुरहानपुर प्रथम अपर सत्र न्यायालय होगा। प्रदेश का यह पहला ऐसा पहला मामला है जब कोर्ट में सुनवाई बंद करनी पड़ी है। मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार ने इसकी पुष्टि की है।

इससे पहले न्यायिक अधिकारी और उनकी पत्नी 7 जून को पॉजिटिव मिली थीं। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग ने उनके संपर्क वाले सभी कर्मचारी और अधिकारियों के सैंपल लिए थे। रिपोर्ट आने के बाद मध्य प्रदेश हाईकोर्ट रजिस्ट्रार राजेंद्र कुमार वाणी ने आदेश जारी कर बुरहानपुर के जिला सत्र न्यायाधीश वीरेंद्र एस पाटीदार को खंडवा जिले का प्रभारी न्यायाधीश पदस्थ किया है। खंडवा न्यायालय के अतिआवश्यक मामलों की सुनवाई बुरहानपुर में होगी।सेशन के बुरहानपुर व लोअर कोर्ट की हरसूद में सुनवाई होगी। बुरहानपुर जिला सत्र न्यायालय में सेशन के मामलों की सुनवाई होगी, जबकि सीजेएम व जेएमएफसी के जरूरी मामलों की सुनवाई हरसूद न्यायालय में होगी।