जम्मू में BSF की बड़ी कार्रवाई, पाकिस्तानी ड्रोन से गिराए गए करोड़ों के ड्रग्स बरामद

जम्मू के आरएस पुरा सेक्टर में बीएसएफ ने सोमवार तड़के पाकिस्तान से आई ड्रोन खेप से 5.3 किलो हेरोइन बरामद की। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत करीब 25 करोड़ रुपये है।

Updated: Oct 27, 2025, 04:57 PM IST

जम्मू-कशमीर। जम्मू के आरएस पुरा सेक्टर में सोमवार तड़के सीमा सुरक्षा बल ने एक बड़ी ड्रग्स तस्करी की कोशिश को नाकाम कर दिया है। बीएसएफ के जवानों ने भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा के नजदीक से 5.3 किलो संदिग्ध हेरोइन ड्रग्स बरामद की। इसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 25 करोड़ रुपये बताई जा रही है।

बीएसएफ अधिकारियों के अनुसार, यह कार्रवाई खुफिया जानकारी के आधार पर की गई थी। जानकारी मिली थी कि पाकिस्तान की तरफ से ड्रोन के जरिए भारत में नशीले पदार्थ भेजे जाने की कोशिश की जा रही है। इस सूचना के बाद बीएसएफ ने रविवार रात को ही एक विशेष ऑपरेशन की योजना बनाते हुए आरएस पुरा के गहराई वाले इलाके में नाका और घेराबंदी की व्यवस्था कर दी थी।

यह भी पढ़ें:कॉमनवेल्थ आसियान समिट के लिए चुनी गईं विंध्य की वसुंधरा, मलेशिया में करेंगी भारत का प्रतिनिधित्व

सोमवार सुबह करीब 6 बजे सीमा चौकी जतिंदर के पास गांव बिदीपुर के खेतों में तलाशी अभियान चलाया गया। इसी दौरान जवानों को दो पीले रंग के पैकेट मिले। जब इन्हें खोला गया तो इनके अंदर 10 छोटे पैकेट निकले जिनमें कुल 5300 किलोग्राम हेरोइन भरी हुई थी। जांच में यह सामने आया कि ये पैकेट पाकिस्तान की तरफ से ड्रोन के जरिए भारतीय सीमा में गिराए गए थे।

बीएसएफ ने तुरंत इलाके की घेराबंदी कर आसपास के खेतों और क्षेत्रों में तलाशी अभियान तेज कर दी। स्थानीय पुलिस को भी मौके पर बुलाया गया और बरामद हेरोइन को कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई शुरू की गई।

यह भी पढ़ें:सिडनी के अस्पताल में ICU में भर्ती हुए क्रिकेटर श्रेयस अय्यर, कैच लेते समय हुए थे चोटिल

अधिकारियों का कहना है कि इतनी बड़ी मात्रा में हेरोइन की बरामदगी से न केवल पाकिस्तान की एक बड़ी तस्करी साजिश नाकाम हुई है बल्कि, इन नशे के जहर को जम्मू-कश्मीर में फैलने से भी रोका गया है। पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस खेप को सीमा पार से प्राप्त करने और आगे पहुंचाने में किन स्थानीय एजेंटों या तस्करों की भूमिका हो सकती थी।

सुरक्षा एजेंसियों का मानना है कि पाकिस्तान की तरफ से भेजे जाने वाले ऐसे नशीले पदार्थों का पैसा आतंकियों के लिए भी फंडिंग का जरिया बनता है। इसकी वजह से वे इलाके में सक्रिय रहते हैं। जैसे-जैसे सर्दी का मौसम करीब आ रहा है वैसे-वैसे इस तरह के मामलों में बढ़ोतरी दिखाई दे रही है। ऐसा इसलिए क्योंकि यह पैसा आतंकियों के लिए राशन और जरूरी सामान जुटाने में काम आता है।

यह भी पढ़ें:सतना में टला बड़ा रेल हादसा, दो हिस्सों में बंटी मुंबई-भागलपुर एक्सप्रेस, जंगल के बीच फंसे रहे यात्री

बीएसएफ ने कहा है कि सीमा की हर इंच पर उनकी नजर है और किसी भी कीमत पर नशीले पदार्थ, हथियार या किसी भी तरह के अवैध सामान को भारतीय क्षेत्र में नहीं घुसने दिया जाएगा। एजेंसी ने दोहराया कि वह सीमा पार से आने वाली हर साजिश को नाकाम करने के लिए पूरी तरह चौकस है।